ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

: जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

बिछिया, बहराइच। जिले में जमीनी विवाद के चलते मारपीट की घटनाये बढ़ती ही जा रही है। आये दिन इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही है। बीती रात जमीनी विवाद के चलते एक युवक पर दूसरे ने फायर झोंक दिया। जिसके चलते वह घायल हो गया। इलाज के लिए उसे सीएचसी मोतीपुर भेजा गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां भी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। घटना कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत मझरा का है। जहां अनीस पुत्र मोहम्मद शरीफ का जमीनी विवाद गांव निवासी मनीराम से चल रहा है। शनिवार शाम सात बजे के आसपास अनीस गांव से निकल रहा था। तभी पहले से घात लगाए बैठे मनीराम ने अपने साले बाबू राम निवासी नौबना गांव की मदद से घेर लिया। इसके बाद अवैध तमंचा से अनीस पर फायरिंग कर दी। जिससे अनीस गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आसपास के लोगों की मदद से सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भी इलाज के दौरान हालत में सुधार न होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी अमितेंद्र सिंह ने बताया कि घायल के पिता की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। घायल की हालत में सुधार है जल्द ही और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में पुलिस ने दो लोगों के विरूद्ध धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा.पवित्र मोहन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की व शीघ्र ही आरोपियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें