: जाली नोटों को साथ दो अंतरजनपदीय व्यक्तियों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को दी सूचना
Admin
Sat, Feb 17, 2024
अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे जनजाति बाहुल्य गांव में पांच हजार रूपये से अधिक के पकड़े गये जाली नोट
जाली नोट चला रहे लोगांे को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर की पिटाई
बिछिया, बहराइच। जनपद के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा के समीप स्थित जनजातीय बाहुल्य गांव बर्दिया व फकीरपुरी में दो अज्ञात व्यक्ति जाली नोट के साथ पकड़े गए हैं। जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़कर बंधक बनाया है। जनपद के थाना सुजौली व चैकी गिरिजापुरी क्षेत्र अंतर्गत जनजाति बाहुल्य क्षेत्र जो अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल व अंतरजनपदीय सीमा लखीमपुर से सटा हुआ है। शनिवार को जनजातीय गांवों में छोटे दुकानदारों से जाली नोटों से खरीददारी करते हुए दो अज्ञात व्यक्तियों को बर्दिया गांव में लोगों ने पकड़ा है। ग्रामीणों को पकड़े गए अज्ञात व्यक्तियों के पास से फोटो कापी किए हुए 200, 100, 50, 10 आदि के जाली नोट मिले हैं। जानकारी के मुताबिक जाली नोटों को चला रहे व्यक्तियों को पकड़ने के बाद लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर पहुचे ग्राम प्रधान बर्दिया श्यामलाल ने आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ को शांत कराया और दोनों अज्ञात व्यक्तियों को कमरे में बंद कर सूचना पुलिस को दे दी। पकड़े गए दोनों व्यक्ति बिना नम्बर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से थे जो अपने आप को लखीमपुर जिले के गजियापुर ननकार के बता रहे हैं। जिनके पास से 5 हजारे से अधिक रुपए लोगों ने पकड़े हैं। वहीं घटना के कई घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुची। वहीं सीमा क्षेत्र में इस तरह की घटना व बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिलों का फर्राटा भरना पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन