: वाहन चोर गिरोह का पर्दाफास, दो गिरफ्तार
Admin
Tue, May 21, 2024
03 बोलेरो, 01 मोटर साइकिल व 01 अल्टीनेटर बरामद
बहराइच। मोतीपुर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा दो दिन पूर्व नानपारा से चोरी हुई बोलेरों का राजफास करते हुए तीन बोलेरो बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक बाइक व एक अल्टीनेटर भी बरामद किया गया। आरोपी गाड़ी को नेपाल ले जाते समय पुलिस द्वारा उनको धर दबोचा गया। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि बीते 19 मई की रात्रि नानपारा कस्बे से दो बोलेरो वाहन चोरी कर लिए गए थे। जिसकी बरामदगी के लिए कोतवाली नानपारा में मुअसं. 259/24 व 260/24 धारा 379 के तहत मामला पंजीकृत कर नानपारा पुलिस व स्वाट टीम को खुलासे के लिए लगाया गया था। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा बोलेरो को नेपाल बेचने ले जाते समय कुर्मिनपुरवा बाईपास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो एक बोलेरो बरामद की गई। पूछतांछ के दौरान अभियुक्तों के निशानदेही पर मिहींपुरवा से दो अन्य चोरी की बोलेरो बरामद की गई। जबकि चोरी की एक बाइक व अल्टीनेटर भी उनके कब्जे से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ सोनू पुत्र राम निवास उर्फ प्रहलाद निवासी तमोलीपुरवा थाना मोतीपुर व संजय पुत्र गंगा विशुन निवासी ग्राम चोरवा खमरिया थाना मुर्तिहा के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग वाहन चोरी कर उसका नम्बर प्लेट बदल देते है तथा कलर पेंट करके नेपाल ले जाकर बेच देते है। अभियुक्तों के विरूद्ध पहले से ही नानपारा व मोतीपुर थाने में कई मामले दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नानपारा राकेश कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी अनुज त्रिपाठी, चौकी प्रभारी राजाबाजार नितिन उपाध्याय, चौकी प्रभारी गुरघुट्टा पूर्णेश नरायन पाण्डेय, चौकी प्रभारी कस्बा दीपक सिंह, मुख्य आरक्षी रविशंकर पाण्डेय स्वाट टीम, मुख्य आरक्षी विनय, मुख्य आरक्षी आनन्द, आरक्षी आदर्श भट्ट, आरक्षी देवेन्द्र कुमार, आरक्षी शिवओम अग्निहोत्री, मुख्य आरक्षी राजू सिंह सर्विलांस सेल, मुख्य आरक्षी करुणेश शुक्ला सर्विलांस सेल, मुख्य आरक्षी प्रदीप कुशवाहा, आरक्षी नितिन अवस्थी, आरक्षी आनंद उपाध्याय, आरक्षी दिवाकर सिंह थाना कोतवाली नानपारा शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन