: दो चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
Admin
Sun, Sep 29, 2024
बहराइच। थाना रामगांव पुलिस द्वारा चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष रामगांव आलोक सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण जंगली पुत्र रामचंन्दर निवासी रामदासपुरवा सोहरवा व सुशील पाल उर्फ जैनी पुत्र रामकुमार पाल निवासी ग्राम फत्तेपुरवा मोहम्मदनगर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद 19 इंच एचपी कंप्यूटर मानीटर, एक अदद सीसीटीवी कैमरा व एक अदद चांदी का सिक्का व 10000 रुपये नकद, एक अदद आरी ब्लेड मय हैन्डिल, एक अदद लोहे का बेलचा, एक अदद तार कटर भी बरामद किया गया है। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक विनोद सिंह, हे.का.अमजद अली, हे.का.विजय शंकर सिंह, हे.का.संदीप उपाध्याय, का.राजकुमार, का.विवेक कुमार, का.कृष्ण कुमार चौधरी शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन