: चरस व चोरी के 13 मोबाइलों के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार
Admin
Thu, Nov 2, 2023
पकड़े गए चोरों के पास से चोरी के 13 मोबाइल फोन व 1270 रूपये नगदी बरामद
बहराइच। थाना फखरपुर पुलिस ने चोरी के 13 मोबाइल फोन, 1 किलो 800 ग्राम चरस व 1270 रूपये नगदी के साथ तीन शातिर चोरों को धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा दिए गए निर्देश अपराध एवं अपराधियों तथा मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए प्राप्त आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष फखरपुर अनुज त्रिपाठी मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को 01 किलो 800 ग्राम चरस, 13 अदद चोरी के मोबाइल फोन व 1270 रूपये नगदी बरामद किया गया। मुअसं. 510/23 धारा 457/380 में चोरी हुए रूपये व गहनों के साथ मंगलवार को प्रातः 8ः30 बजे थाना क्षेत्र के मरौचा चौराहे से बौण्डी जाने वाले मार्ग पर करीब 400 मीटर दूरी पर ग्राम अलादादपुर से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान विश्वास पुत्र देवी सिंह निवासी सिगेपुर थाना महरौनी जनपद ललितपुर उत्तर प्रदेश, कोहिनूर पुत्र सिकरेटी निवासी कडईया थाना बैरसिया जिला भोपाल मध्य प्रदेश व बानूर पुत्र सिकरेटी निवासी कडईयां थाना बैरसिया जिला भोपाल मध्य प्रदेश के रूप में की गई। जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मुअस.ं 513/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 41/411 आईपीसी के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्तगणों को न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष फखरपुर अनुज त्रिपाठी, उप निरीक्षक राज नारायण त्रिपाठी, उप निरीक्षक अमित सिंह, उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार यादव, हे.का.अखिलेश सिंह, हे.का.अभयनंदन, हे.का.संतोष यादव, का.कमलेश कुमार शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन