ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

: बहन व बहनोई की पिटाई का विरोध करने गए साले को दबंगों ने रोटावेटर से रौंद कर मार डाला

दबंगों ने दो दिन पूर्व की थी बहन व बहनोई की पिटाई
थाना रामगांव के नेवादा भयापुरवा का मामला
बहराइच। बहन व बहनोई की पिटाई व मारपीट का विरोध करने गए साले पर बहनोई के पट्टीदार द्वारा रोटावेटर चढ़ाकर मार डाला गया। घटना थाना रामगांव अन्तर्गत ग्राम नेवादा भयापुरवा की शनिवार अपराहन करीब 3 बजे की है। ज्ञातव्य हो कि थाना हुजूरपुर अन्तर्गत ग्राम भैसहा निवासी गुड्डू सिंह पुत्र मैनबहादुर सिंह ने अपनी बहन की शादी थाना रामगांव अन्तर्गत ग्राम नेवादा भयापुरवा निवासी अजय कुमार सिंह पुत्र दलजीत सिंह के साथ की थी। दो दिन पूर्व अजय कुमार सिंह व उनकी पत्नी को पट्टीदारों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया था तथा घर पर पथराव भी किया गया था। जिस पर अजय के साले गुड्डू सिंह अपने सगे भाई के साथ अपने बहनोई के घर ग्राम नेवादा भयापुरवा गए हुए थे। जहां उन्होंने अपने बहनोई के साथ हुए मारपीट पर विरोध दर्ज कराते हुए सुलह समझौता कराना चाहा। पर खार खाये दबंगों ने गुड्डू के ऊपर रोटावेटर चढ़ा दिया। जिसके चलते उनका पैर कट गया। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं मामले में पुलिस की अलग ही कहानी है। थानाध्यक्ष रामगांव का कहना है कि मृतक युवक मारपीट के इरादे से आया था। स्वयं ही रोटावेटर पर चढ़ गया था। टैªक्टर चलते समय रोटावेटर के नीचे आ गया। जिससे उसका पैर कट गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें