ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

: नशे का शौख पूरा करने के लिए आरोपियों ने की थी महिला से लूट

फखरपुर पुलिस द्वारा महिला से लूट का राजफाश, दो गिरफ्तार
बहराइच। फखरपुर पुलिस द्वारा बीते 1 अगस्त को महिला के साथ हुई लूट की घटना का राजफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि आरोपी सुहेल खान पुत्र मुख्तार व जियान खान पुत्र इशहाक निवासीगण बसहिया थाना हुजूरपुर को एसएचओ फखरपुर अभिनव प्रताप सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ सर्विलांस सेल के सहयोग से गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे के आदी थे और बैंक से ही महिला का पीछा कर रहे थे। ज्ञातव्य हो कि बीते 1 अगस्त को चांदबाबू पुत्र गुलाम रसूल निवासी सुतौली थाना हुजूरपुर अपनी मां हियातुलनिशा के साथ कैसरगंज स्थित एचडीएफसी बैंक से पचास हजार रूपये निकाला था तथा अपनी मां को पीछे बैठाकर बाइक से जा रहा था। उसकी मां हियातुलनिशा ने झोले में पैसे रखे हुए थी। तभी दिन में करीब ढाई बजे के निकट भकला मोड़ के पास अपाची सवार आरोपियों ने महिला से रूपयों भरा थैला लेकर फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई थी। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लूट के पचास हजार रूपये व बाइक बरामद की गई।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें