: 50 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर धराया
Admin
Fri, Aug 2, 2024
रुपईडीहा, बहराइच। थाना रूपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 50 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। भारत-नेपाल सीमा पर 59वी वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट कैलाश चंद रमोला के नेतृत्व में एसएसबी के सीमा सुरक्षा बल जवानों द्वारा लगातार स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर कर सुरक्षा तथा अन्य अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहें है। इसी क्रम में एसएसबी बलाईगाँव व मोतीपुर पुलिस की संयुक्त गश्ती दल शाम के समय चौधरीगाँव से बलईगाँव की तरह जा थे कि सड़क के मोड़ पर गाड़ियों की तलाशी हो रही थी। तभी कंपनी इंचार्ज को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक नीले रंग की मोटरसाइकिल मटेहीबाजार की तरफ से बलईगांव जा रही है जिसमें कुछ नशीली वस्तु है। इस सूचना को गश्ती दल को साझा किया गया। इसमें चौकी इंचार्ज बलई गांव के अश्विनी कुमार पांडेय ने संयुक्त टीम के साथ मोड़ के पास घेराबंदी कर आने जाने वाली गाड़ियों की सघन जाँच शुरू की। तभी एक मोटरसाइकिल तेजी से मोड़ के पास आकर मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन जवानों द्वारा गाड़ी को रोक लिया गया। पकड़े गए तस्कर की पहचान जमाल खान पुत्र महमूद खान निवासी गंभीरवा के रूप में की गई। इसी दौरान कानूनी प्रक्रिया के तहत जाँच करने पर काली प्लास्टिक की एक थैली बरामद हुआ। जिसमें भूरे रंग का पाउडर बरामद हुआ। जिसका वजन 50 ग्राम था। इसके बाद गश्ती दल में शामिल डॉग स्काउड से जाँच कराने पर भी नशे का सामान होने की बात पुष्टि हुई। पुलिस और जवानों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि उसके पास हेरोइन है जो बहराइच में एक व्यक्ति से लिया हूँ और बलईगाँव में देना था। इसे बेचकर ही मैं अपना जीवनयापन करता हूँ। पुलिस द्वारा उक्त बयान के आधार पर आगे की जाँच की जा रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई हेतु मोतीपुर पुलिस में एफआईआर दर्ज की गयी है। जिसे आगे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। एसएसबी के अनुसार सीमाक्षेत्र में नशे से बचने के लिए लगातार जन जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी इस अपराध से जुड़े लोगों पर लगतार कारवाई की जाएगी। पकड़े गए टीम में एसएसबी के निरीक्षक विपिन कुमार, आरक्षी शुभम, आरक्षी योगेश कुमार, आरक्षी शोभाराम सरकार, आरक्षी उत्तम यादव और अश्विनी कुमार पांडे चौकी इंचार्ज बलई गांव और उनके साथ में हमराह कांस्टेबल तनवीर अहमद, कांस्टेबल ललित कुमार मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन