: लूट का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त डण्डा व लूट के 20,600 रूपये बरामद
Admin
Sun, Sep 8, 2024
जरवलरोड, बहराइच। बीते दिनों बीसी संचालक पर हमला कर रुपए लूटने वाला दूसरा आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया हैं। लूट में प्रयुक्त डंडे व लूटे गए नगदी के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते 29 अगस्त गुरुवार की रात जरवलरोड थाना क्षेत्र अंतर्गत आदमपुर गांव निवासी रहमत अली पुत्र इब्राहिम झुकिया चौराहे पर संचालित पंजाब नेशनल बैंक की बीसी को बंद कर अपने घर जा रहे थे तभी झुकिया व आदमपुर ईदगाह के बीच असलहे से लैस बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बीसी संचालक का पीछा कर हमला कर लहूलुहान कर दिया था और बैग में रखा सवा तीन लाख कैश लूट कर फरार हो गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बृंदा शुक्ला ने स्वाट और सर्विलांस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए थे। रविवार को जरवलरोड थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिरुद्ध यादव, उप निरीक्षक रंजीत भारती, आदित्य कुमार व हेड कांस्टेबल रंजय लाल साहनी, प्रदीप सिंह कांस्टेबल, दिग्विजय यादव ने लूट में शामिल दूसरे आरोपी को जिला बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला अंतर्गत लोनियन पुरवा निवासी मंगल पुत्र सकटू को लूट में प्रयुक्त डंडे व लूटे गए 20,600 रुपए के साथ जरवलरोड थाना क्षेत्र में झुकिया ओवर ब्रिज के पास गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने विधिक कार्रवाई पूरी कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
पांच दिन पूर्व पहले आरोपी को पुलिस ने भेजा था जेल
जरवलरोड, बहराइच। इससे पहले बीते मंगलवार को जरवलरोड थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक अनुरुद्ध यादव, उप निरीक्षक रंजीत भारती, प्रमोद कुमार यादव, आदित्य कुमार, आरक्षी रंजय लाल साहनी धीरेंद्र कुमार यादव, राहुल यादव व सारांश वालीं टीम ने लूट में शामिल प्रवेश पुत्र राम आधार मौर्य निवासी गोवा मझारा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को जरवलरोड थाना क्षेत्र अंतर्गत गायत्री मंदिर के पास से गिरफ्तार किया था। जिसके पास से दो बाइक और लूट के 9500 रुपए नगद बरामद हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन