: पाइप चोरी का खुलासा, चोरी गए 84 पाइप व डीसीएम बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार
Admin
Wed, May 22, 2024
बहराइच। पाइप चोरी के मामले में थाना फखरपुर पुलिस ने घटना का राजफास करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी गए 84 पाइपों की कीमत लगभग 10 लाख रूपये है जिन्हें बरामद कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक फखरपुर करूणाकर पाण्डेय ने बताया कि जनपद गोण्डा के थाना परसपुर अन्तर्गत कृपापुरवा मलाव निवासी हरि गोविन्द सिंह पुत्र सत्यभान सिंह बीते 19 मई को तहरीर दिया था कि तीन लोग उनके 84 पाइप जो जल जीवन मिशन से सम्बन्धित थे जिन्हें चोरी कर लिया है। जिस पर पुलिस ने मुअसं. 197/24 धारा 379, 411 के तहत नसरूल्ला पुत्र सुभान उल्ला निवासी मगुहरि हलधर मऊ थाना कटरा बाजार, ज्ञानेन्द्र उर्फ हिताशु पुत्र राघवेन्द्र सिंह निवासी सिंहपुर थाना हुजूरपुर व राजू पुत्र मुस्तफा निवासी बुलहा हरिहरपुर थाना रानीपुर के विरूद्ध मामला पंजीकृत किया गया था। जिसमें से पुलिस द्वारा नसरूल्ला को गिरफ्तार कर उनके कब्ज से डीसीएम पर लदे 84 पाइप बरामद किए गए है। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रूपये बतायी जा रही है। गिरफ्तारी टीम में उ.नि.अमित गुप्ता, उ.नि. मानिकराज यादव, हे.का. ओंकार सिंह, हे.का.अभयनन्दन, का. दिग्विजय चौधरी शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन