: बदमाशों ने बैंक मित्र से लूटे साढे नौ लाख
Admin
Wed, Oct 9, 2024
पैसे वसूलकर बाइक से घर लौट रहा था बैंक मित्र
एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
लूट के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित
बहराइच। विपिन फर्मो से रुपया वसूलकर लौट रहे बैंक मित्र से बदमाशों ने असलहे के बल पर 9.5 लाख रुपए लूट कर फरार हो गये। बदमाशों ने बैंक मित्र की पिटाई भी की जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं एसपी वृंदा शुक्ला ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर अधीनस्थों को जल्द खुलासा के निर्देश दिए। गौरतलब हो कि खैरीघाट थाना अंतर्गत ग्राम नरोत्तमपुर निवासी अंकित कुमार मौर्या पुत्र दिनेश कुमार बेहडा बाजार में संचालित बैंक आफ इंडिया के बैंक मित्र हैं। इसके अलावा स्पाइस डिस्ट्रीब्यूटर हैं। बतौर अंकित रात 10 बजे कई फर्मो व बैंक से कुल नौ लाख 51 हजार रूपये लेकर वह बाइक से घर जा रहे थे। रात 10.15 बजे बरदहा बाजार नहर पटरी के पास घात लगाकर बैठे तीन बदमाशों ने बाइक रुकवाकर सिर पर डंडा से वार कर दिया। जिसके बाद नकदी भरा बैग लेकर सभी फरार हो गए। कुछ देर बाद होश आने पर उसने पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। मौके से एक डंडा भी पुलिस ने बरामद किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बुधवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा एसओजी प्रभारी दिवाकर तिवारी व थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को घटना के जल्द खुलासा के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि घटना में पुलिस जांच कर रही है। खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन