: पंजाब से चोरी कर भागा पयागपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
Admin
Wed, Jul 31, 2024बहराइच। पंजाब में चोरी कर भागे युवक को पंजाब पुलिस व पयागपुर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई नगदी व माल बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक पयागपुर करूणाकर पाण्डेय ने बताया कि पंजाब के थाना मकबूलपुर जनपद अमृतसर से चोरी कर भागे आरोपी मालिकराम पुत्र त्रिवेणी निवासी बड़का गांव अमदापुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पयागपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन