ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

: मोबाइल छिनैती के पांच आरोपी गिरफ्तार

नौ मोबाइल व एक बाइक बरामद
राहगीरों के छीनते थे मोबाइल
बहराइच। दरगाह पुलिस द्वारा बाइक से मोबाइल छिनैती करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नौ अदद मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपी पल्सर बाइक से मोबाइल छीनते थे। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग शामिल है। मोबाइल छिनैती की शिकायतें पुलिस को लगातार मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि मामले में पांच आरोपी अरशद पुत्र नियाज अहमद, रेहान अहमद पुत्र इमरान अहमद, शाहरूख अहमद पुत्र शफीक अहमद, समीर उर्फ टोबो पुत्र मो.अमीन, उमेर आबिद पुत्र स्व.आबिद अली निवासीगण काजी कटरा को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि रेहान अपनी पल्सर बाइक से अरशद के साथ मिलकर राहगीरों के मोबाइल छीनते थे। इन मोबाइलों को उमेर, आबादि, शाहरूख व समीर को बेच देते थे। आरोपियांे के कब्जे से नौ मोबाइल व एक पल्सर बाइक बरामद की गई। आरोपियों के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। जबकि नाबालिग आरोपी के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेंगी।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें