: गोवंश की हत्या करने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार
Admin
Mon, Jul 15, 2024
बहराइच। थाना रामगांव पुलिस ने गोवंश की हत्या करने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया। थानाध्यक्ष रामगांव शशि कुमार राणा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुअसं. 354/24 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत गोवध की हत्या में संलिप्त अभियुक्तगण रमजान पुत्र शुकुरउल्ला निवासी तारापुर खुर्द थाना रामगांव, इमरान पुत्र सुमसुम, इस्लामुदीन पुत्र इसमाईल, झुर्रा पुत्र चाद अली व मुजम्मिल पुत्र इसराइल निवासीगण जब्दी थाना रामगांव को जब्दी पुल के पास पुलिस हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तारी के समय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान कर न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक प्रवीण कुमार, उप निरीक्षक अजय कांत द्विवेदी, हे.का.शमशेर अहमद, हे.का.भगवानदास यादव, का.अमरजीत, का.दीपक यादव शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन