: प्रेम प्रसंग व सम्पत्ति के लालच में पिता-पुत्र ने मिलकर की थी महिला की हत्या
Admin
Wed, Sep 4, 2024
मंुह दबाने के बाद खुरपा से गला रेत कर की गई थी महिला की हत्या
आलाकत्ल खुरपा सेमरी घटही पुल के पास झाड़ी से बरामद
बहराइच। कोतवाली मुर्तिहा पुलिस, स्वाट/सर्विलांस टीम ने महिला की नृशंस हत्या की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल खुरपा को बरामद कर लिया। मुअसं. 253/2024 धारा 103(1) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तगण राममिलन पुत्र स्व. पुत्तीलाल उम्र करीब 62 वर्ष व राजेश पुत्र राममिलन उम्र करीब 25 वर्ष निवासीगण गिरधरपुरवा सेमरी घटही थाना कोतवाली मुर्तिहा को बुधवार समय करीब 08.30 बजे पचासा तिराहे से गिरफ्तार किया गया। श्रीमती जगरानी पत्नी सियाराम निवासी गिरधरपुरवा सेमरी घटही थाना कोतवाली मुर्तिहा द्वारा सूचना दी गयी कि उनकी भाभी (मृतका) रामबिट्टी पत्नी स्वर्गीय प्यारेलाल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी उपरोक्त की 27 अगस्त को सायं करीब 05 से 06 बजे के बीच अज्ञात लोगों द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गयी है। मृतका का खून से लथपथ शव उनके घर के बरामदे में पड़ा है। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 253/2024 धारा 103 (1) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात पंजीकृत कर मृतका रामबिट्टी के शव को कब्जे में लेकर फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन के उपरान्त पंचायतनामा की कार्यवाही की गई व मृतका के शव को पीएम के लिए भेजा गया था। उच्चाधिकारीगण द्वारा मौका मुआयना कर उक्त घटना के खुलासे के निर्देश दिये गये थे। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा.पवित्र मोहन मित्रपाठी ने बताया कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया गया कि मृतका रामबिट्टी के पति प्यारेलाल जो डाक विभाग मे नौकरी करते थे, उनकी पहली पत्नी चन्द्रावती व दूसरी पत्नी रामबिट्टी थी तथा दोनो पत्नियों से कोई सन्तान नहीं थी। प्यारेलाल की मृत्यु करीब 11-12 वर्ष पूर्व हो चुकी है तथा पहली पत्नी चन्द्रावती की मृत्यु भी करीब 01 वर्ष पूर्व हो चुकी है। प्यारेलाल की मृत्यु के बाद करीब 10-11 वर्षों से अभियुक्त राममिलन का मृतका रामबिट्टी से प्रेम सम्बन्ध था तथा मृतका रामबिट्टी ने अभियुक्त राममिलन से वादा किया था कि उसकी जो भी चल अचल सम्पत्ति है उसकी देखभाल अभियुक्त राममिलन करेगा। परन्तु पिछले करीब 07-08 माह से मृतका रामबिट्टी का रामसूरत पुत्र रामविलास निवासी ग्राम सीताराम पुरवा लालबोझा थाना कोतवाली मुर्तिहा से नजदीकियां बढ़ गयी थीं और दोनों जून 2024 मे मोटे बाबा मन्दिर बिछिया में शादी कर लिये थे। कुछ दिनो बाद कोर्ट मैरिज भी करने वाले थे जिस कारण से मृतका रामबिट्टी, अभियुक्त राममिलन से दूरी बनाने लगी थी और अभियुक्त राममिलन भी मृतका रामबिट्टी को रामसूरत से शादी न करने का दबाव बनाने लगा था। लेकिन मृतका रामबिट्टी मानने को तैयार नहीं थी। प्रेम-प्रसंग व सम्पत्ति के हाथ से निकलने के भय से अभियुक्त राममिलन पुत्र पुत्तीलाल निवासी गिरधरपुरवा सेमरी घटही थाना कोतवाली मुर्तिहा द्वारा अपने पुत्र राजेश की मदद से रामबिट्टी की 27 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे मृतका के घर पर जाकर अभियुक्त राममिलन द्वारा मृतका का मुँह दबाकर जमीन पर गिरा दिया गया और अभियुक्त राजेश द्वारा खुरपा से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गयी। अभियुक्तगण की निशानदेही पर आलाकत्ल खुरपा को सेमरी घटही पुल के पास झाड़ी से बरामद किया गया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष मुर्तिहा अमितेन्द्र सिंह, उ.नि.अनिल यादव, हे.का.सुवाष यादव, हे.का.दयाराम यादव, स्वाट टीम प्रभारी दिवाकर तिवारी, हे.का. गट्टू पांडे सर्विलांस सेल, करूणेश शुक्ला, हे.का.अनंत यादव स्वाट टीम, हे.का.रवि शंकर पाण्डेय, हे.का.विनय कनौजिया, हे.का.प्रदीप कुशवाहा, का.शिवम अग्निहोत्री, का.देवेन्द्र मिश्र, का.आदर्श भट्ट, सौरभ त्रिपाठी, का.नितिन अवस्थी, का.आनन्द उपाध्याय, का.नितिन अग्निहोत्री शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन