: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
Admin
Sun, Jul 7, 2024परिजनांे ने लगाया हत्या का आरोप
फखरपुर, बहराइच। युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर से कुछ दूरी पर लटकता पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पीएम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि पीएम रिपोट आने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। घटना थाना फखरपुर अन्तर्गत खपुरवा की है। जहां सतीश कुमार वर्मा पुत्र रघुराज वर्मा 32 वर्ष का शव रविवार सुबह धर से कुछ दूरी पर लगे बरगद के पेड़ से लटकता मिला। परिजनों द्वारा युवक की पीट कर हत्या किये जाने के बाद शव लटकाने की बात कहते हुए थाने में तहरीर दी पर पुलिस ने मामला नहीं दर्ज किया। परिजनों का कहना है कि मृतक युवक सतीश की पत्नी का गांव निवासी एक युवक से अवैध संबंध है। जिस पर उसी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीट-पीट कर सतीश की हत्या कर शव फंदे से लटका दिया है। जिसके बाद उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। परिजनांे ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष अभिनव प्रताप सिंह ने बताया कि पीएम रिपोट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
पांच हजार नगदी के साथ चोर गिरफ्तार
बहराइच। कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच हजार रूपये बरामद किया गया है। प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि मुअसं. 338/24 धारा 457, 380, 411, 413 में वांछित अभियुक्त आसिफ पुत्र नासिर अली निवासी सलारगंज थाना दरगाह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच हजार रूपये नगद बरामद किया गया।
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
बहराइच। नानपारा पुलिस द्वारा दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुअसं. 350/24 धारा 328, 376, 506 में वांछित अभियुक्त मासूम अली उर्फ ठूठी बाबा पुत्र दूबर निवासी नान्हू जोत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या
जरवलरोड, बहराइच। लखनऊ-बहराइच मार्ग के निकट शीशम के पेड़ में फांसी लगाकर 24 वर्षीय युवक ने जान दी। सूचना पर जरवलरोड पुलिस ने पहुंच कर पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। जरवलरोड थाना अंतर्गत ग्राम जुमेरपुर निवासी अनंतराम पुत्र राम अवध 24 वर्षीय ने स्वयं गन्ने के खेत किनारे अटारी बांध रखा था। इस अटारी पर दिन-रात रहकर गन्ने की रखवाली करता था। रविवार को शीशम के पेड़ में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर जरवलरोड पुलिस उप निरीक्षक राणा राज सिंह, अमित कुमार, किशन कुमार व कांस्टेबल दिग्विजय यादव, सत्येंद्र गौड,़ कृष्ण मोहन चौरसिया टीम सहित पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के सूत्रों के अनुसार मृतक महिला संबंधी गंभीर धारा में मुकदमा चल रहा था। जिससे परेशान रहता था। सोमवार को पेशी थी संभवत इसी कारण से फांसी लगा ली।
विज्ञापन
विज्ञापन