: तीन उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव
Admin
Mon, Oct 21, 2024बहराइच। जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने तीन उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। कोतवाली नानपारा में तैनात उप निरीक्षक संदीप कुमार द्विवेदी को तहसील महसी चौकी प्रभारी बनाया है। जबकि तिकोनी बाग चौकी प्रभारी विनय कुमार पाण्डेय को कोतवाली नानपारा स्थानान्तरित किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक हरिकेश सिंह को चौकी प्रभारी तिकोनीबाग बनाया गया है।
विधायक सुरेश्वर सिंह ने बीजेपी नगर अध्यक्ष समेत सात पर दर्ज कराया केस
बहराइच। महसी विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने बीजेपी नगर अध्यक्ष, शिक्षक समेत सात नामजद लोगों पर केस दर्ज कराया है। विधायक द्वारा दी गई तहरीर में लिखा है कि बीते 13 अक्टूबर की रात महराजगंज गोलीकांड के बाद मृतक रामगोपाल के शव को अस्पताल चौराहा पर रखकर प्रदर्शन कर रही भीड़ को समझाने के दौरान उनके काफिले पर पत्थरबाजी और फायरिंग की गई थी। नगर कोतवाली में दर्ज विधायक महसी सुरेश्वर सिंह की एफआईआर के मुताबिक 13 अक्टूबर को महराजगंज में हुई हिंसा में मृतक रामगोपाल के शव को बहराइच मेडिकल कालेज के बाहर गेट पर रखकर भीड़ प्रदर्शन कर रही थी। वह अपने अन्य सहयोगियों के साथ शव रखे लोगों को समझा रहे थे। जिसके बाद डीएम से मिलने सीएमओ कार्यालय पहुंचे। जहां सीएमओ, सिटी मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे। सभी को साथ लेकर दोबारा से मृतक के परिजनों व ग्रामीणों के पास पहुंचे और बातचीत कर शव को मर्च्युरी ले जाने लगे। तभी कुछ उपद्रवियों जिसमें अर्पित श्रीवास्तव, अनुज सिंह रैकवार, शुभम मिश्रा, कुशमेंद्र चौधरी, मनीष चंद्र शुक्ल, अध्यापक पुंडरीक पांडेय, सुंधाशुं सिंह राणा समेत अज्ञात भीड़ नारेबाजी कर गाली गलौज करने लगी। शव मर्च्युरी में रखवाकर वह और डीएम जैसे ही आगे बढ़े और गाड़ी मुड़ती है। उक्त लोगों द्वारा कार को रोककर पत्थरबाजी करने लगे। इसी दौरान भीड़ से फायरिंग भी हुई जिससे कार का शीशा टूट गया। घटना में बेटा अखंड प्रताप सिंह बाल-बाल बचे। सीसीटीवी फुटेज से घटना स्पष्ट होने की बात कही। भाजपा जिलाध्यक्ष ने अर्पित के बीजेपी नगर अध्यक्ष होने की पुष्टि की है। नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों पर दंगा करने, घातक हथियार से हमला करने, हत्या का प्रयास, व्यक्तिगत सुरक्षा खतरे में डालने, मारपीट सहित अन्य धारा में केस दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन