ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

: ननद की पिटाई से घायल भौजाई की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत

बहराइच। ननद की पिटाई से घायल भौजाई की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। गौरतलब हो कि थाना दरगाह अन्तर्गत सलारगंज निवासिनी रानी 24 वर्ष के पति रफीक मुम्बई में रहकर नौकरी करता है। पांच दिन पूर्व वह अपनी को खरीददारी के लिए कुछ पैसे भेजे थे। जिस पर वह खरीददारी कर सामान घर पर लायी थी। सामान बटवारे को लेकर ननद भौजाई में विवाद हुआ था। जिसके बाद ननद ने लोहे की राड से भौजाई पर हमला कर दिया था। हमले के चलते भौजाई घायल हो गई थी। जिसे इलाज के लिए शहर के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने महिला को ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को भौजाई की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में ननंद के विरूद्ध मृतका के पिता की तहरीर पर गैर इरादन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। मृतक महिला तीन माह की गर्भवती भी थी तथा उसका मायका कोतवाली देहात अन्तर्गत सुल्तानपुरवा में है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें