ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

: शराबियों ने भाई-बहन को जमकर पीटा, मारपीट में छह घायल

बौंडी थाना क्षेत्र के राजा रेहुआ के नई बस्ती गांव की घटना
बौंडी, बहराइच। मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के एक गांव में शराबियों को अपने दरवाजे पर गाली गलौज करने से मना करना एक युवक को भारी पड़ गया। गुस्साए शराबियों ने भाई-बहन समेत परिवार के छह सदस्यों को जमकर पीटा। भाई को बचाने दौड़ी बहन की भी नशेड़ियों ने पिटाई कर दीं। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल भाई-बहन को इलाज के लिए सीएचसी फखरपुर में भर्ती कराया। उधर घटना के बाद शराबीं मौके से फरार हो गए। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजा रेहुआ के नई बस्ती गांव निवासिनी पीड़िता आरती 22 पुत्री केशव राम ने बताया कि शुक्लपुरवा थाना रामपुर मथुरा जिला सीतापुर निवासी राम विजय पुत्र सियाराम व फूलचंद पुत्र सियाराम घर के बगल में रहते हैं। मंगलवार को राम विजय के बेटे प्रमोद का तिलकोत्सव था। तिलकोत्सव कार्यक्रम में डांस प्रोग्राम चल रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर राम विजय व उनके रिश्तेदार शराब के नशे में आपस में गाली गलौज करते हुए पीड़िता के द्वार पर पहुंच गए। जब पीड़िता के भाई सुरेन्द्र 42 पुत्र भवन लाल ने जब अपने द्वार गाली गलौज करने से मना किया तो पीड़िता के भाई पर विपक्षी लोग हमलावर हो गये। भाई को बचाने के लिए जब बहन दौड़ी तो उपद्रवियों ने बहन को पीट-पीट कर लहुलुहान कर दिया है। मारपीट में भाई सुरेन्द्र व बहन आरती के सिर पर गंभीर चोट आयीं। जबकि परिवार के मूलचंद 50 पुत्र स्व विद्याराम, अनिरुद्ध 30 पुत्र भवन लाल, तिलक राम 32 पुत्र केशव राम, केशव राम 50 पुत्र स्व दिलेराम को मामूली चोट लगी है। उधर बौंडी पुलिस ने घायलों को मेडिकल के सीएचसी फखरपुर में भर्ती कराया है। पीड़ित के भाई प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि थाने पर तहरीर दी है। एसओ ज्ञान सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी है। तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पांच विपक्षियों का शांति भंग में चालान भेजा है। जबकि पीड़िता पक्ष की ओर से भी दो लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया है। इतने गंभीर प्रकरण में पुलिस केवल शांति भंग में चालान कर केस को रफा दफा करने में जुटी हुई है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें