ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

: अर्न्तजनपदीय चोर गैंग का खुलासा, चार चोर गिरफ्तार

चोरी के सामान खरीदने वाले तीन अन्य आरोपी भी किए गए गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से कार, नगदी व भारी मात्रा में जेवरात बरामद
बहराइच। कोतवाली देहात पुलिस, सर्विलास सेल व स्वाट टीम द्वारा अर्न्तजनपदीय चोरो के गैंग का खुलासा करते हुए चार चोरो को गिरफ्तार किया है। चोरी का सामान खरीदने वाले तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से एक कार, नगदी व चोरी के जेवरात भी बरामद किया गया। आरोपी शहर में घूमकर बंद घरों की रेकी करते थे तथा रात्रि में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। बीते दिनों हुई चोरी की घटनाओं को संज्ञान में लेकर एसपी द्वारा पुलिस को जल्द ही चोरी की घटनाओं को खुलासे के निर्देश दिए थे। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि आरोपी आलम उर्फ कल्लू पुत्र अबू सहमा निवासी भदेवा, कासिम पुत्र कबीर खान निवासी समसेरीपुरवा दोनों थाना थानगांव, सिराज पुत्र झब्बू निवासी उडहनसराय थाना खैराबाद, सलमान पुत्र नसीम निवासी शीर्षटोला तम्बौर थाना तम्बौर सभी जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से एक स्विफ्ट डिजायर कार, चोरी के उपकरण सब्बल व पेंचकर, सीसीटीवी कैमरा व डीबीआर, पायल, पायजेब, बिछुवा, सिक्के व 502600 नगदी बरामद किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि तीन अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किये गए है। जिसमे ज्वैलर्स भी शामिल है। जो चोरो से चोरी के सामान व अन्य चीजें खरीदते थे। गिरफ्तार अन्य आरोपियों में संजय रस्तोगी पुत्र उमाशंकर निवासी बहेटा थाना तम्बौर, संजय कुमार पुत्र त्रिलोकीनाथ, संजय कुमार पुत्र उमाशंकर निवासी रेउसा थाना रेउसा (सभी आरोपी जनपद सीतापुर) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया। आरोपियों के विरूद्ध सीतापुर, लखीमपुर व लखनऊ तथा बाराबंकी के थानों में पहले से ही कई मुकदमें दर्ज है। गिरफ्तारी टीम में थाना कोतवाली देहात उ.नि.अमित प्रकाश, उ.नि. विनय कुमार पांण्डेय, उ.नि. दीनानाथ सागर, प्र.उ.नि.प्रभात कुमार मिश्र, प्र.म.उ.कोमल, आरक्षी चंद्रिका सरोज, राम नगीना, अशोक यादव, जितेंद्र कुमार, शशांक यादव, आरक्षी सुनील, आरक्षी दीपक, स्वाट प्रभारी दिवाकर तिवारी, उ.नि.अनुज त्रिपाठी, हे.का. गट्टू पांडे सर्विलांस सेल हे.का. करुणेश शुक्ला, हे.का.अनंत यादव, हे.का. रवि शंकर पाण्डेय, हे.का. विनय कनौजिया, हे.का. प्रदीप कुशवाहा, आरक्षी शिव ओम अग्निहोत्री, आरक्षी देवेंद्र मिश्रा, आदर्श भट्ट, सौरभ त्रिपाठी, नितिन अवस्थी, आनन्द उपाध्याय, आरक्षी नितिन अग्निहोत्री शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें