: चोरी की बाइक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
Admin
Sat, Jun 22, 2024
बहराइच। थाना जरवलरोड पुलिस ने चोरी की एक अदद बाइक के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष द्वारा उपरोक्तानुसार दिये गये निर्देश चोर नकबजन एवं समाज में हो रहे आपराधिक कृत्यो पर जनता द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी के निर्देशन के क्रम में पूर्व में चोरी गया वाहन दिनांक 16 जून को वाहन संख्या यूपी 32बीआर 6997 को चुरा कर ले जाने वाले व्यक्ति का सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान कर शुक्रवार को जनता द्वारा चोरी गया वाहन उपरोक्त एवं चोर मोईन खां पुत्र कमरूद्दीन खां निवासी नवरंग मडई थाना नानपारा जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर थाने के सुपुर्द किया गया। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मुअसं. 156/2024 धारा 379, 411 भादवि बनाम मोईन खां के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण करने पश्चात अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु पुलिस सुरक्षा में भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन