: नौकरी दिलाने के नाम धोखाधडी करने बाला अर्न्तजनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
Admin
Sat, Jun 22, 2024
अभियुक्त के कब्जे से 03 फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, 08 सादे नियुक्ति प्रमाण पत्र, 02 अदद ड्राफ्ट, घटना में प्रयुक्त मोबाइल व 01 अदद लैपटाप बरामद
बहराइच। कोतवाली देहात पुलिस/साइबर थाना पुलिस को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अर्न्तजनपदीय शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम एंव अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा के नेतृत्व में व क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसोदिया के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली देहात/साइबर थाना को मिली सफलता मुअसं. 309/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406 आईपीसी के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को राजन बाबू पुत्र स्व. खेमकरन निवासी ग्राम मीरपुर कस्बा सलारगंज थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच द्वारा कोतवाली देहात में प्रार्थना पत्र दिया गया कि अमर उजाला समाचार पत्र मे प्रकाशित संविदा पर नौकरी दिया जाने के विज्ञापन को देखकर राजन बाबू और अन्य कई व्यक्ति अवधेश कुमार मिश्रा नामक व्यक्ति से सम्पर्क किया। जिसने अपने को डब्लूएचओ उत्तर प्रदेश का अधिकारी बताया और उन्हे जिला अस्पताल बहराइच में वार्ड ब्याय के पद 18100/- रूपये प्रतिमाह की दर से 13 वर्ष हेतु संविदा पर नियुक्ति दिलाने की बात की गई। राजन बाबू आदि व्यक्ति अवधेश कुमार मिश्रा से लक्ष्मी रिसॉर्ट कोतवाली देहात बहराइच में मिले। जिनसे नियुक्त कराने के नाम पर पैसे लिये गये और उनमें से कई लोगों को कूटरचित नियुक्ति पत्र भी दिये गये। इस सूचना पर कोतवाली देहात में मुअसं. 309/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406 आईपीसी पंजीकृत किया गया। उक्त प्रकरण को पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित संज्ञान में लेकर अभियुक्त की गिरफ्तारी कोतवाली देहात/साइबर थाना को सख्त निर्देश दिये गये थे। शनिवार को मुखबिर की सूचना व सर्विलांस सेल की मदद से कड़ी मेहनत व अथक प्रयास से अभियुक्त अवधेश मिश्रा पुत्र गया प्रसाद मिश्रा निवासी सतनामी पुरवा कस्बा बाबागंज थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को चित्तौरा मोड़ गोण्डा-बहराइच मार्ग से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों यूपी 32 एनयू 7879 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 03 फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, 08 सादे नियुक्ति प्रमाण पत्र, ड्राफ्ट 02 अदद, घटना में प्रयुक्त मोबाइल, 01 अदद लैपटाप बरामद किया गया। इसी क्रम में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। पूर्व में भी जेल जा चुका है। गिरफ्तार अपराधी के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात, थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ, थाना करबी कोतवाली नगर जनपद चित्रकूट व थाना विभूति खण्ड लखनऊ में कई मुकदमें दर्ज है। इसका मुख्य अपराध कि लोगों से बात करके जो नौकरी करने के लिए इच्छुक होते है उनको चिन्हित करके उनसे बात करता है और अपने आप को बड़ा अधिकारी बताता है कि मैं आपको संविदा पर स्वास्थ्य व अन्य विभाग में नौकरी दिलवा सकता हूँ, लोग इसके झाँसे में आकर नौकरी के नाम पर पैसा देते है। यह फर्जी कूटरचित नियुक्ति प्रमाण पत्र देता है। अभियुक्त को मुअसं. 309/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406 आईपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में साइबर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, निरीक्षक कोतवाली देहात आलोक कुमार सिंह, मु.आ.अमित कुमार यादव, आनन्द राय, आरक्षी रचित यादवेन्द्र शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन