: पारले कंपनी किसानों को अनुदान पर दे रही पावर वीडर व स्प्रे मशीन
Admin
Sat, Jun 15, 2024
फखरपुर, बहराइच। पारले कंपनी अपने किसानों को पावर वीडर एवं स्प्रे मशीन अनुदान पर उपलब्ध करा रही है। किसानो के यहां पावर वीडर मशीन के डेमो भी कराये जा रहे है। इस मशीन के द्वारा गन्ने की फसल में जुताई, मिट्टी चढाने का कार्य बहुत प्रभावी तरीके से कम खर्च में हो जाता है इसलिए अधिक से अधिक किसान इस मशीन का उपयोग करें और अधिकतर किसानों के पास पावर वीडर होना चाहिए। जिससे फसल में खरपतवार नियंत्रण प्रभावी ढंग से हो सके। खेती में मशीनीकरण को बढ़ावा मिले इसके लिए पारले निरंतर कार्य किसानो के बीच में कर रही है। जिससे प्रति एकड़ उत्पादन में बढ़ोतरी हो सके और किसान की लागत कम हो। इस समय कंपनी पावर वीडर, स्प्रे मशीन 500 ली. एवं 1000 ली. अनुदान पर दे रही है। अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठाये। यह सीमित समय के लिए है। अनेको ग्रामो जैसे-शिवराजपुर, रामापुर किंधौली, टिन्गाई, नकोडा, मोकला, रामपुर, गाजीपुर, ज्ञानपुर, पदमपिछौरा, शाहपुर, बुबकापुर ,खोजकीपुर, बिरहिमडीहा, चंदनापुर, विलाशपुर में डेमो कराये गए। जिससे किसान देख ले और समझ ले तभी ले। डेमो के समय पारले कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी मोके पर उपस्थित रहे और किसानो को पावर वीडर मशीन और स्प्रे मशीन की उपयोगिता के बारे में किसानो को विस्तृत रूप में समझाया। उन्होंने स्प्रे मशीन को भी किसानों के लिए जरूरी बताया। क्योंकि आने वाला समय तरल उर्वरक का है इसलिए स्प्रे मशीन भी अधिकतर किसानों के पास होना जरूरी है। जिससे किसान सभी प्रकार के उर्वरक एवं दवा फसल पर कम समय में स्प्रे कर सके। डेमो के समय काफी किसान और पारले के अन्य अधिकारी सूबेदार, अमरेंद्र, प्रवेश, रुचिन, शक्ति, अखंड, अमर उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन