: गन्ना फसल के अच्छे उत्पादन के लिए 15 दिनों के अंतराल पर दो स्प्रे जरूर करें किसान
Admin
Fri, Jul 5, 2024
किसान गन्ने की खेती को वैज्ञानिक तरीके से करें
स्प्रे के माध्यम से जो भी उर्वरक या कीटनाशक फसल में दिया जायेगा इसका लाभ अधिक और तत्काल प्रभाव से होगा
फखरपुर, बहराइच। गन्ना फसल के अच्छे उत्पादन के लिए 15 दिनों के अंतराल पर दो स्प्रे एनपीके, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स, एमिडा का गन्ना किसान जरुर करे। गन्ना फसल पेड़ी-पौधा की बढ़वार बहुत अच्छी हो सके इसके लिए प्रति एकड़ एनपीके (0ः52ः34)-2 किलो, पारले अमीनोज तरल -1 ली., एमिडा-100 मिली. को 250 ली. पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतराल पर दो बार स्प्रे करे। सभी प्रकार के कीटों का नियंत्रण भी होगा। स्प्रे के माध्यम से जो भी उर्वरक या कीटनाशक फसल में दिया जायेगा इसका लाभ अधिक और तत्काल प्रभाव से होगा। अत सभी किसान शत-प्रतिशत स्प्रे कराना सुनिश्चित करे। जिससे प्रति एकड़ कम से कम 500 कुंतल औसत उपज प्राप्त की जा सके। इस समय बरसात काफी अच्छी हो रही है। गन्ना ना गिरे इसलिए गन्ने की लाइनो में मिट्टी अवश्य चढ़ाये। इससे गन्ने की फसल नहीं गिरेगी। इससे जल निकास भी हो जायेगा। मिट्टी चढ़ने से सभी पोषक तत्वों का फसल समुचित उपयोग कर पायेगी। जिससे उत्पादन में भारी इजाफा होगा। खेती अब एक व्यापार के रूप में उभरा है। सभी किसान गन्ने की खेती को वैज्ञानिक तरीके से करें जिससे कम लागत में अधिक फायदा हो सके। उपरोक्त सभी बातों का विशेष अनुरोध पारले के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा जोनल आफिस पदमपिछौरा, मरौचा पर उपस्थित किसानों से किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में किसान और पारले के अन्य अधिकारीगण सूबेदार, प्रवेश, अखंड, अमर, रुचिन, शक्ति उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन