ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

: किसान अधिक उत्पादन देने वाली गन्ना प्रजातियों का करें चयन

पारले कंपनी क्षेत्र में हुआ गन्ना बुवाई का शुभारम्भ
फीता काटकर व नाली में गन्ने के टुकड़े डालकर किया गन्ना बुवाई का उद्घाटन
फखरपुर, बहराइच। पारले कंपनी द्वारा सोमवार को क्षेत्र के बिलासपुर गांव से गन्ना बुवाई का शुभारंभ किया गया। बुवाई बिलासपुर गांव के किसान रामराज के खेत से शुरू हुई। बुवाई का उद्घाटन पारले के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा किसान के खेत पर जाकर फीता काटकर और नाली में गन्ने के टुकड़े डालकर किया गया। साथ ही किसान को फूल माला भी पहनाई गई। अन्य काफी किसान बुवाई के समय मौजूद रहे। श्री राठी ने कहा कि इस समय जो भी खाली खेत है उन्हें तत्काल तैयार करे और बुवाई कर दे। इस गन्ने का जमाव 10 दिन के अंदर हो जायेगा और जमाव भी काफी अच्छा होगा। खेत की तैयारी के समय ट्राइकोडर्मा का प्रयोग जैविक खाद में मिलाकर करे। स्वस्थ प्लाट से ही गन्ने का बीज बुवाई के लिए ले। 2 आँख का टुकड़ा 4 फीट की दुरी पर ट्रेंच विधि से बोये। अच्छे जमाव के लिए बीज शोधन हेक्साटॉप एवं इमिडा कीटनाशक से करे। बुवाई से पहले नालियों में खाद एवं उर्वरक की सही मात्रा प्रयोग करें। उसके बाद बुवाई करे। 2 इंच से अधिक मिटटी गन्ने के टुकड़ो पर ना डाले। इस समय बुवाई करने से बीज की भरपूर मात्रा पर्याप्त है। लेबर आसानी से उपलब्ध हो जाते है, पैदावार भी अच्छी मिलती है। अतः अधिक से अधिक क्षेत्रफल में किसान इस समय गन्ना लगाए। गन्ने के साथ सहफसल सरसो, आलू, लाही, सब्जियाँ बोनस के रूप में ले सकते है। अधिक उत्पादन देने वाली प्रजातियां 15023, 14201, 0118 लगाए। बुवाई के लिए अभी से बीज सुरक्षित कर ले और जैसे-जैसे खेत खाली हो बुवाई करते जाए। बुवाई के समय किसान रामराज, नीरज, हकीमुद्दीन, मोइनुद्दीन, संतोष, सूरज आदि मौजूद रहे। साथ ही कंपनी के अन्य अधिकारीगण अखंड प्रताप, नीरज भी उपस्थित रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें