: गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में दो वांछित गिरफ्तार
Tue, Mar 28, 2023
बहराइच। कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत मधवापुर के रमतलिया मजरा में विगत दिनों हुई मारपीट में गंभीर रूप से सुनील कुमार पुत्र उत्तम कुमार घायल हो गया था। जिसे मेडिकल कॉलेज बहराइच से लखनऊ रेफर कर दिया गया था। अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार वर्मा के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे के निर्देशन में तत्काल अपराधियों को पकड़ने की रूपरेखा पर थाना कोतवाली प्रभारी मुर्तिहा शशि कुमार राणा के नेतृत्व में मारपीट में वांछित दो अपराधियों को वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेंद्र पांडे, कांस्टेबल ओमकार चौधरी, कांस्टेबल विनय कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया। मारपीट का स्थानीय थाना कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 65 /2023 धारा 308,323 ,504 ,506 भादवि दर्ज था। जिसमें 4 लोग शामिल थे। जिसमें दो अभी फरार चल रहे हैं। शशि कुमार राणा ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए मुखबिर के द्वारा जाल बिछाया गया है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी होगी। पकड़े गए वांछित अपराधी मेंहीलाल पुत्र दूबर व नंदराम पुत्र पुतीलाल निवासी ग्राम खैरीगोढ़ी रमतालिया मधवापुर थाना कोतवाली मुर्तिहा को जेल रवाना किया गया।
: महिला आरक्षियों पर छीटाकसी करने पर तीन जेल रवाना
Tue, Mar 28, 2023
बहराइच। बीते शनिवार को थाना जरवलरोड पर तैनात महिला आरक्षी पायल पाण्डेय व सौम्या पाण्डेय जो एन्टी रामियों डियूटी के लिए जरवलरोड रेलवे स्टेशन जा रही थी। तभी शुभम इलेक्ट्रानिक की दुकान के पास पहुंचने पर अभिषेक सिंह पुत्र कौशल सिंह निवासी करमुल्लापुर व आसिफ पुत्र मो.निसार, आमिर खां पुत्र आरिफ खां निवासीगण जरवलरोड द्वारा उन पर छीटाकसी की। जिस पर दोनों महिला आरक्षियों ने थाने पर शिकायत की। पुलिस ने उक्त तीनों के विरूद्ध मुअसं.80/2023 धारा 294 के तहत अभिषेक सिंह, आमिर खां व आरिफ के विरूद्ध पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।
: पत्नी का हत्यारा पति जेल रवाना
Tue, Mar 28, 2023
मोतीपुर, बहराइच,। थाना मोतीपुर अन्तर्गत उर्रा कबेलपुर गांव निवासी एक ग्रामीण ने बीते 24 मार्च को पत्नी की पिटाई कर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को घर के सामने बने नाले में दफना दिया था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा कबेलपुर निवासी प्रदीप बोट का बीते 24 मार्च को पत्नी शर्मावती से विवाद हुआ। प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि 20 हजार रूपये न देने पर पति प्रदीप ने अपनी पत्नी की लाठी से पिटाई कर दी। इसके बाद गला दबा कर हत्या कर दिया। पत्नी की मौत होने पर प्रदीप ने उसे घर के सामने बने नाले में गाड़ दिया था। 25 मार्च की सुबह बारिश होने पर शव दिखाई दिया। जिस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा था।