: 292 मरीजो की जांची गई सेहत, दी गई दवाईयां
Thu, Mar 30, 2023
एसएसबी द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन
बहराइच। सशस्त्र सीमा बल नानपारा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत वाहिनी के अधीनस्थ ‘डी‘ समवाय चितलाठया के कार्यक्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय चितवाहया के परिसर में मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन शक्ति सिंह ठाकुर कमांडेंट 59वीं वाहिनी के निर्देशानुसार किया गया। जिसमें डा. आकिब अजाज (जीडीएमओ) द्वारा 117 पुरुष, 101 महिला व 74 बच्चे कुल 292 का निःशुल्क उपचार किया गया और दवाइयों का वितरण किया गया। ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों से बचने एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। इस शिविर के आयोजन से सीमावर्ती गाँव चितलाइवा, घुमलाबारू, सलारपुर, कंडा, रजनवा, निधिपुरखा एवं अन्य सीमावर्ती गाँव के ग्रामीण लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक (सामान्य) प्रभात कुमार, सहायक उप निरीक्षक (फर्माशिष्ट) मनीष कुमार, ग्राम प्रधान विनोद पासवान, एवं मानव चिकित्सीक की सम्पूर्ण टीम सहित अन्य बल कार्मिक एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
: कन्याओं का सम्मान सबसे बड़ी आराधनाः डीएम
Wed, Mar 29, 2023
जिलाधिकारी आवास पर सम्पन्न हुआ कन्या भोज कार्यक्रम
बहराइच। शुभ नवरात्रि अन्तर्गत दुर्गा अष्टमी के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के सरकारी आवास पर कन्या भोज कार्यक्रम आयोजित हुआ। कन्याभोज में शामिल कम्पोजिट विद्यालय यादवपुर की कक्षा 01 की छात्रा राधा, सुभांशी, पिं्रशी व खुशी तथा कक्षा 02 की छात्रा साक्षी, इशिता, प्रज्ञा, महक, नेहा व वर्तिका को डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सपना रानी सिंह व पुत्री आस्था सिंह द्वारा श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर अंगवस्त्र व दक्षिणा भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस अवसर पर नवरात्रि की थीम पर सतरंगी रंगोली भी बनाई गई थी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को गेंदघर मैदान में आयोजित ‘‘हमारा आंगन, हमारे बच्चे’’ कार्यक्रम में ‘‘गुड़िया चाहे न लाना, पापा जल्दी आ जाना’’ गीत प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को कन्या भोज कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। कन्याभोज के अवसर पर डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि शक्ति उपासना के इस पर्व पर कन्याओं का सम्मान सबसे बड़ी आराधना है। आज की कन्याएं शक्तिपुंज बनकर देश, प्रदेश एवं जिले का नाम रोशन कर रहीं है और विकास में अपना महान योगदान दे रही है। यह गर्व और गौरव की बात है। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी तजवापुर अखिलेश कुमार वर्मा, विद्यालय के प्रधान अध्यापक राजेश पाण्डेय, सहायक अध्यापक श्रीमती वर्तिका मिश्रा, शिक्षामित्र सरोज कुमारी व हीरा लाल मौजूद रहे।
: जनपद न्यायाधीश ने डीएम व एसपी के साथ किया कारागार का निरीक्षण
Wed, Mar 29, 2023
बहराइच। कारागार की साफ-सफाई, बन्दियों को मुहैया करायी जा रही सुविधाओं तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी द्वारा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा व मुख्य न्यायिक अधिकारी शिवेन्द्र कुमार मिश्रा के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाकशाला, जेल चिकित्सालय व कारागार की अन्य बैरकों का निरीक्षण कर कारागार की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए बन्दियों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं मुहैय्या कराए जाने तथा साफ-सफाई के स्तर को बनाएं रखने का निर्देश कारागार प्रशासन को दिया गया। इस अवसर पर कारागार अधीक्षक राजेश यादव, जेलर आनन्द कुमार शुक्ला, डिप्टी जेलर देवकान्त वर्मा, शेषनाथ यादव एवं अजय कुमार, चिकित्सक परिवेश पाण्डेय तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।