: अपराध निरोधक समिति की समीक्षा बैठक आयोजित
Mon, Mar 27, 2023
अपराध निरोधक समिति का प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन लखनऊ में 4 अप्रैल को
कारागार में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 1 अप्रैल को
रूपईडीहा, बहराइच। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति का प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन लखनऊ में 4 अप्रैल को होना है। कमलेश श्रीवास्तव चेयरमैन/प्रांतीय सचिव से जानकारी लेकर केशव कुमार मौर्या उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव ने बताया कि तैयारी के उपलक्ष्य में समीक्षा के लिये रुपईडीहा इकाई द्वारा समिति की बैठक की जा रही है। कोषाध्यक्ष केशरी प्रसाद सोनी के प्रतिष्ठान पर एक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता केशव कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति जिला सचिव ने बताया कि आगामी 4 अप्रैल को लखनऊ में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति का प्रांतीय अधिवेशन होना है। जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री अरुण असीम होंगे। जिसमे रुपईडीहा से अधिक से अधिक लोगो की सहभागिता हो। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 1 अप्रैल को बहराइच जिला कारागार में कैदियों के लिए समिति द्वारा एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमे कमजोर नेत्र रोगियों के उपचार के साथ साथ लगभग 200 कैदियों को निःशुल्क चश्मा भी वितरित किया जाएगा। बैठक में समिति के शेर सिंह कसौधन, जिला संयोजक कमल मदेशिया, नगर उपाध्यक्ष केशरी प्रसाद सोनी कोषाध्यक्ष, शकील अहमद सिद्दीकी नगर उपसचिव, राजीव अग्रवाल, नगर सचिव इरशाद हुसैन सक्रिय सदस्य, रईस अहमद, आरती वर्मा, नारद मुनि पांडे, मनमोहन, चंचल, सीताराम शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
: जंगल में मिला मानव का अस्थि पंजर, गांव के लोग अस्थि पंजर किसान का बता रहे
Mon, Mar 27, 2023
पुलिस ने अस्थि पंजर को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा
बीते 11 मार्च को किसान दीनानाथ गया था खेत, तभी से वह वापस नहीं लौटा
बहराइच,। जिले के उर्रा निवासी एक किसान बीते 11 मार्च को खेत गया था। तभी से वह वापस घर नहीं पहुंचा है। वहीं किसान का कपड़ा, चप्पल और कुछ हड्डियां जंगल में पड़ी मिली है। गांव के लोग अस्थि पंजर किसान का बता रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अस्थि पंजर को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। ’मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उर्रा निवासी दीना नाथ मौर्य 52 पुत्र जीवनी किसान थे। वह 11 मार्च को खेत जाने के लिए घर से गए थे, लेकिन उसके बाद से दीनानाथ वापस नहीं लौटे। सोमवार को गांव के लोग जंगल जा रहे थे। तभी कुछ लोगों को ककरहा रेंज के सिंगहिया बीट के जंगल में किसान का गमछा पेड़ पर टंगा देखा। मौके पर गए तो चप्पल भी मौजूद था। पास में ही बाल और हड्डियां पड़ी थी।’जिसकी सूचना थाने में दी गई। प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से कपड़े और अस्थि पंजर को बरामद किया। टुकड़े को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव के लोग मृतक किसान का अस्थि पंजर बता रहे हैं। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मानव अवशेष के अंग मिले हैं, लेकिन किसके हैं। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। पोस्टमार्टम और अन्य जांच के बाद ही कुछ कह सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या जंगली जीव के हमले में मौत की आशंका है।
: दबंग भू-माफिया वृद्ध की जमीन पर कर रहे कब्जेदारी का प्रयास
Sun, Mar 26, 2023
एसपी के हस्तक्षेप के बाद पहुंची पुलिस को देख अपने साथियों के साथ मौके से भाग खड़ा हुआ दबंग भू-माफिया
रात्रि में वेशकीमती जमीन पर निर्माण सामग्री गिरवाकर शुरू करवाना चाहता था निर्माण कार्य
पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर दबंग भू-माफिया के विरूद्ध की कार्रवाई की मांग
बहराइच। दबंग भू-माफिया वृद्ध की जमीन पर कब्जा करना चाहते है। वृद्ध फकीरे पुत्र घूरे निवासी ग्राम लक्ष्मनपुर शंकरपुर चौराहा थाना मटेरा की आराजी गाटा संख्या 527 मि. रकबा 0.0580 हे.जो कि खतौनी में तनहा दर्ज है। उक्त जमीन शकरपुर चौराहे पर स्थित है। जो वेशकीमती है। जिस पर दबंग भू-माफिया बराबर कब्जा करने का प्रयास किया करते है। जिसके संबंध में पीड़ित वृद्ध ने एसपी को शिकायती पत्र देकर दबंग भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित वृद्ध ने बीते 26 दिसम्बर को उप जिलाधिकारी नानपारा व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया था। दबंग भू-माफिया अपने अन्य 20 से 30 साथियों के साथ लाठी, डण्डों व असलहों से लैस बीते 23 मार्च की रात्रि उक्त जमीन पर कब्जा करने की नियत से दो पिकअप गाड़ी से निर्माण सामग्री ईटा, सीमेंट, बालू गिरवा कर जबरन निर्माण शुरू करवा दिया। जिनकी भनक पीड़ित वृद्ध को लगी। पीड़ित वृद्ध अपने लड़कों व गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि दो पिकअप गाड़ी खडी है। निर्माण सामग्री मौके पर पड़ी है। दबंग भू-माफिया हल्का सिपाहियों की मदद से निर्माण कार्य करवा रहा है। पीड़ित ने 112 नम्बर व 1076 पर काल की। जब उस पर भी कोई सहयोग नहीं मिला तो मामले की जानकारी एसपी को दी। जिसके बाद 112 नम्बर पुलिस मौके पर गई और दो पिकअप गाड़ी जिसमें निर्माण सामग्री लदी थी थाने पर ले गई। मौके से भू-माफिया अपने अन्य साथियों के साथ मौके से भाग गया। दबंग भू-माफिया ने यह भी धमकी दी कि पुलिस के सहयोग से इस जमीन पर हम कब्जा कर लेगे। हमें कोई रोक नहीं पायेगा। दबंग भू-माफिया जो दूसरों से रूपये लेकर दूसरे की जमीन पर कब्जा करा देते है।