: डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने गल्ला मण्डी परिसर का किया निरीक्षण
Tue, Apr 18, 2023
स्ट्रांग रूम के लिए चयनित स्थल का लिया जायज़ा
बहराइच। नगरीय निकाय चुनाव अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बहराइच एवं नगर पंचायत रिसिया के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कार्य के लिए चयनित किए गए स्थलों एवं कक्षों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजीव सिंह, सचिव मण्डी धनन्जय सिंह, लोक निर्माण विभाग के सहा.अभि. अंकित वर्मा, समरजीत सिंह व बिशन सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी व्यवस्थाएं समयबद्धता के साथ सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार फुल-प्रूफ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें और इस बात का विशेष ख्याल रखा जाय कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी से लेकर मतगणना तक के कार्य सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके।
: मतदान कार्मिकों के चयन का प्रथम रेण्डमाईजेशन सम्पन्न
Tue, Apr 18, 2023
बहराइच। नगर निकाय चुनाव के मतदान प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से पोलिंग पार्टीयों के गठन के लिए कार्मिकों के चयन के लिए प्रथम रेण्डमाइज़ेशन का कार्य जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, बहराइच में सम्पन्न हुआ। पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय के लिए 475-475 कार्मिकों का चयन किया गया। इसके अलावा जनपद के प्रत्येक निकाय में 01-01 पिंक मतदेय स्थल बनाया जायेगा। जिसकी मतदान कार्मिक महिलाएं होगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व्यक्तराम तिवारी, डीआईओ एनआईसी योगेश यादव, सहायक अभियन्ता डीआरडीए चन्द्रभान सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
: स्पार्किंग के चलते लगी आग, छप्पर के नीचे सो रहे युवक की झुलसकर मौत
Tue, Apr 18, 2023
बहराइच। थाना पयागपुर में आग लगने की घटना से एक व्यक्ति की मौत होने पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। थाना पयागपुर अन्तर्गत ग्राम परसिया में अचानक लाइट में स्पार्क होने के कारण आग लग गई। जिससे ननके पुत्र गुरदयाल गुप्ता उम्र करीब 22 वर्ष जो अपने छप्पर के नीचे सो रहा था आग की चपेट में आने के कारण मौके पर उसकी मृत्यु हो गई। उसका भाई प्रमोद गुप्ता आग की चपेट में आकर झुलस गया। मौके पर स्थानीय पुलिस द्वारा घायल को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा आग से प्रभावित घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।