: विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण
Wed, Apr 19, 2023
बहराइच। नगर निकाय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की ओर से प्राप्त होने वाले नवीन दिशा निर्देशों की जानकारी प्रदान करने तथा मतदान प्रकिया सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, प्रधानाचार्य आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. सी.के. वर्मा द्वारा सैद्धान्तिक व तकनीकी प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स को प्रदान किया गया। मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था का मुख्य स्तम्भ स्वतन्त्र, निष्पक्ष और तटस्थ निर्वाचन है। निर्वाचन कार्य में लगे हुए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि राज्य निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप निर्वाचन विशेषकर मतदान की प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जा सके। निर्वाचन प्रकिया राज्य निर्वाचन आयोग के मंशानुसार सकुशल सम्पन्न कराने में मतदान कार्मिकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी मास्टर ट्रेनर्स पूरे मनोयोग से ट्रेनिंग प्राप्त करें ताकि आप सभी मतदान कार्मिकों को अच्छी तरह से निर्वाचन प्रकिया के बारे में प्रशिक्षित कर सकें। डीएम ने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान यदि कोई बात समझ में नहीं आती है उसे बार-बार पूछने और समझने में झिझक न दिखायें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य को टीम भावना के साथ सम्पन्न कराया जाय। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि मास्टर ट्रेनर्स को उदाहरण के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया जाय ताकि वे अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त कर सके। डीएम ने मास्टर टेªनर्स को निर्देश दिया कि आप भली प्रकार से प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए पोलिंग पार्टियों में शामिल पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों को अवश्य बताये कि पीठासीन अधिकारी अनिवार्य रूप से बैलेट पेपर पर हस्ताक्षर करेंगे। डीएम ने मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिया कि राज्य निर्वाचन आयोग की गाईड लाइन का भली प्रकार से अध्ययन कर पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को प्रभावी ढंग से प्रशिक्षण प्रदान करें। मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिया गया कि प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारियों को विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को भरने के बारे में ज़रूर बताया जाए ताकि उन्हें अभिलेखीकरण में कोई असुविधा न हो। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रधानाचार्य आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. सी.के. वर्मा व अन्य अधिकारियों द्वारा सैद्धान्तिक व तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
: पूर्णागिरी बस दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को प्रदान की गई अहेतुक सहायता
Wed, Apr 19, 2023
मृतको के वारिसान को डीएम ने वितरित किया रू. दो-दो लाख का चेक
बहराइच। उत्तराखण्ड राज्य के जनपद चम्पावत के तहसील पूर्णागिरी (टनकपुर) में 23 मार्च को ठूलीगाड़ मेला क्षेत्र में अनियंत्रित वाहन (बस) की चपेट में आने के कारण जनपद बहराइच के तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने के कारण उनके आश्रितों को उत्तराखण्ड सरकार अहेतुक सहायता प्रदान की गई है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के जनपद चम्पावत की तहसील पूर्णागिरी में बस हादसे में जिले की 03 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई थी तथा कुछ व्यक्ति घायल भी हुए थे। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि दुर्घटना के तत्काल बाद प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री से वार्ता कर घटना पर दुःख व्यक्त करने के साथ ही घायलों के समुचित इलाज का प्रबन्ध करने का अनुरोध किया गया था। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रयास से ही उत्तराखण्ड राज्य द्वारा मृतकों हेतु आहेतुक सहायता धनराशि उपलब्ध कराई गई। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने थाना रामगांव अन्तर्गत ग्राम दरहिया दा. पो. सोहरवा नि. मृतक रामदेई के आश्रित मनीराम पुत्र तोताराम, मृतक बद्री के आश्रित श्रीमती कौशिल्या पत्नी बद्री व मृतक मयाराम के आश्रित श्रीमती प्रीति देवी पत्नी मयाराम को रू. 20-02 लाख धनराशि का चेक प्रदान किया। डीएम डॉ. चन्द्र ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि निराश्रित महिलाओं को विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ तथा इनके बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य इत्यादि से भी लाभान्वित किया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह, शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) अजय शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
: लेखन सामग्री किट तैयारी कार्य का डीएम ने लिया जायज़ा
Tue, Apr 18, 2023
बहराइच। नगर निकाय चुनाव को सकुषल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत कृषि भवन सभागा में लेखन सामग्री थैला/किट तैयारी कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप निदेषक कृशि टीपी. षाही ने बताया कि निकाय निर्वाचन हेतु 451 लेखन सामग्री किटों/थैलों की तैयारी का कार्य गतिमान है। प्रत्येक थैले/किट में 34 प्रकार के लिफाफों, विभिन्न प्रकार के 20 प्रपत्रों की बण्डलिंग का कार्य किया जा रहा है। डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्यों को सम्पादित कराने में लेखन सामग्री की सही-सही मात्रा तैयार कर मतदान पार्टियों को समय से उपलब्ध कराना अतिमहत्तवपूर्ण कार्य है। डीएम ने डीएम डीडी एग्री से अपेक्षा की पूर्व में सम्पन्न हुए पंचायत निर्वाचन की भांति नगर निकाय निर्वाचन हेतु थैले एवं किट की तैयारी का कार्य त्रुटिरहित तरीके से सम्पन्न कराएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, सचिव कृशि उत्पादन मण्डी समिति डी.पी. सिंह, उपसंभागीय कृशि प्रसार अधिकारी सदर उदय षंकर सिंह, वरिश्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए कुलदीप वर्मा, अजय यादव, अरविन्द षर्मा, नीरज गिरि, राम सिंह, वरिश्ठ सहायक गुलाम रसूल सहित लेखन सामग्री का थैला/किट तैयारी कार्य में लगे कार्मिक मौजूद रहे।