भेड़ियें के हमले में तीन बच्चे सहित चार घायल : सीसीटीवी कैमरे में भागता भेड़िया हुआ कैद
Kunwar Diwakar Singh
Fri, Oct 3, 2025
कैसरगंज, बहराइच। कैसरगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम गंडारा मे गुरूवार सुबह चार लोगों पर भेड़ियें ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए और हमलावर घायल करने वाले भेड़ियें को लाठी लेकर दौड़ाया तो वह भाग निकला। इस दौरान गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में भागते हुए भेड़िये का वीडियो कैद हो गया। गंडारा गांव मे भेड़ियें के हमले में घायल तीन बच्चे व एक वयस्क शामिल हैं। भेड़ियें के हमले में 07 वर्षीय किशन, डेढ़ वर्षीय खातीजा, 15 वर्षीय रूबीना व 38 वर्षीय अली शेर घायल हो गए। घटना के बाद से इलाके के लोग चौकन्ना हो गए है। मौके पर ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने पहुंच कर सभी घायलों का इलाज कराया। इस बारे ग्रामीणों ने बताया कि भेड़ियें ने चार लोगों पर हमला किया है। इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी गई है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जांच पड़ताल कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन