ब्रेकिंग

7,000 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया दण्डित

जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

रिसिया मोड़ पर चलाया गया अभियान

क्षेत्र में शोक की लहर, विधायक समेत काफी संख्या में लोगों ने दी श्रद्धांजलि

बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची की शुद्धता का करेंगे सत्यापन

Ad

जनपद में समारोह पूर्वक मनायी जायेगी पटेल जयन्ती: डॉ आनन्द कुमार गोड़ : आयोजित होगें विविध कार्यक्रम

Kunwar Diwakar Singh

Wed, Oct 29, 2025

बहराइच। स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के अवसर पर आयोजित हेाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान किये जाने के उद्देश्य से निरीक्षण भवन लो.नि.वि. बहराइच में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए सांसद बहराइच डॉ आनन्द कुमार गोड ने बताया कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को जनपद में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का श्रीगणेश प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों की प्रभात फेरी से होगा तथा शहीद स्मारक स्थल से इन्दिरा गॉधी स्टेडियम तक रन फार यूनिटी का आयोजन किया जायेगा। सांसद डॉ गोड़ ने बताया कि लौह सा संकल्प लौह सा राष्ट्र, एक भारत, आत्मनिर्भर भारत, सरदार पटेल, एकीकृत भारत के निर्माता व राष्ट्र सर्वोपरि, पटेल से मोदी तक विषय पर निबंध प्रतियोगिता, विविधता में एकता भारत की सबसे बड़ी शक्ति है और उसकी सबसे बड़ी चुनौती भी, स्वदेशी केवल एक नीति नहीं, बल्कि एक सोच है व युवा नेतृत्व राष्ट्रीय एकता का नया साधन है पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, एकता में शक्ति, आज के युवाओं के लिए पटेल का संदेश, एक भारत का दृष्टिकोण, भारतीय संविधान में और लोकतंत्र के निर्माण में पटेल की भूमिका, बारडोली से भारत तक जनता को सशक्त बनाने की पटेल की यात्रा व कर्म के माध्यम से एकता, सशक्त गणराज्य के लिए पटेल का दृष्टिकोण विषय पर वार्ता एवं व्याखयान तथा पोस्टर निर्माण, बैनर निर्माण और प्रॉप निर्माण प्रतियोगिताएं, स्वच्छता अभियान, योग एवं स्वास्थ्य सत्र व राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने वाले नुक्कड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा अमृत सरोवर और सामुदायिक क्षेत्रों में स्वच्छता गतिविधियां, राष्ट्रीय नायकों की मूर्तियों की साफ-सफाई अभियान, सार्वजनिक पार्को में योग और स्वास्थ्य सत्र, चित्रकारी और सफाई एवं पुननिर्माण गतिविधियां, स्वदेशी मेले व नशा मुक्त भारत प्रतिज्ञा अभियान आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी द्वारा भी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती 31 अक्टूबर के अवसर पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। सहायक प्रोफेसर हिन्दी विभाग केडीसी डॉ सी.डी. विसेन ने पटेल जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में एनएसएस द्वारा सहयोग प्रदान करने के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर जिला गन्नाधिकारी आनन्द शुक्ला, युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र नवनीत कुमार व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें