तीन जवानों के पिता व पूर्व प्रधान का निधन : क्षेत्र में शोक की लहर, विधायक समेत काफी संख्या में लोगों ने दी श्रद्धांजलि
Kunwar Diwakar Singh
Wed, Oct 29, 2025
जरवलरोड, बहराइच। जिले के जरवलरोड थाना क्षेत्र निवासी सीआरपीएफ व एसएसबी जवानों के पिता व नियामतपुर के पूर्व प्रधान का बुधवार को लखनऊ के मैक्स हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पर कैसरगंज विधायक समेत काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जरवलरोड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धनराजपुर निवासी सोहन लाल निषाद का 92 वर्ष की उम्र में बुधवार को लखनऊ के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह जरवल के नियामतपुर ग्राम पंचायत के लंबे समय तक प्रधान रहे। वही इनके बड़े बेटे अर्जुन निषाद भी धनराजपुर के प्रधान रह चुके है। वहीं दूसरे नंबर के बेटे टीका राम कश्यप व तीसरे नंबर के अनिल कश्यप सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में जबकि सबसे छोटे बेटे सुनील कश्यप सशस्त्र सीमा बल में कार्यरत हैं। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कैसरगंज विधायक आनन्द यादव, हाइकोर्ट लखनऊ के अनुभाग अधिकारी राजेंद्र गौड़, एसएसबी जवान सतीश गौड़, निषाद पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरनाथ निषाद, पूर्व प्रधानाध्यापक व कवि हजारी लाल निषाद, प्रधान रामनाथ निषाद, पूर्व प्रधान रमेश निषाद समेत काफी संख्या में लोगों ने उनके अंतिम संस्कार में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
विज्ञापन
विज्ञापन