ब्रेकिंग

7,000 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया दण्डित

जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

रिसिया मोड़ पर चलाया गया अभियान

क्षेत्र में शोक की लहर, विधायक समेत काफी संख्या में लोगों ने दी श्रद्धांजलि

बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची की शुद्धता का करेंगे सत्यापन

Ad

अर्चना को एडुलीडर्स व हेमन्त को मिला कर्मयोगी सम्मान : प्रदेश की राजधानी में आयोजित एडुलीडर्स अवार्ड्स में जिले के दो शिक्षकों को मिला सम्मान

Kunwar Diwakar Singh

Wed, Oct 29, 2025

बहराइच। नेडा प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ में आयोजित विकसित यूपी-विकसित भारत/2047 विषयक शैक्षिक संगोष्ठी व एडुलीडर्स यूपी शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के दो शिक्षक अर्चना पांडेय व हेमन्त यादव को सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान नवाचार, नेतृत्व क्षमता और शैक्षिक गुणवत्ता के मापदंडों के आधार पर प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव पशुपालन व दुग्ध विकास, मत्स्य पालन मुकेश मेश्राम ने पीएमश्री उ.प्रा.वि. भौली की सहायक शिक्षक अर्चना पाण्डेय को एड्यूलीडर्स अवॉर्ड और संविलियन विद्यालय चंदनपुर खास के सहायक अध्यापक हेमन्त यादव को जिला एडमिन कर्मयोगी अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया। एडुलीडर्स स्टेट टीम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सभी 75 जिलों से चयनित शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि श्री मेश्राम ने कहा कि शिक्षक होना बहुत ही पवित्र किन्तु चुनौतीपूर्ण कार्य है। शिक्षक पद की गरिमा के अनुकूल शिक्षकों को कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा निदेशक व शिक्षाविद डा. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने कहा प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न नवाचारी प्रयास समाज मे परिवर्तन के वाहक बनेंगे। आयोजक एडूलीडर्स के संस्थापक सर्वेष्ट मिश्र ने प्रतिदिन एडूलीडर्स टीम द्वारा तैयार की जा रही शैक्षिक सामग्री और उन्हें लगभग डेढ़ लाख शिक्षकों तक भेजे जाने की प्रक्रिया व अन्य प्रयासों की जानकारी दी।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें