स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर बीएसएनएल ने मनाया सिल्वर जुबली समारोह : मुख्यालयों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 27 सितम्बर से ही प्रारंभ
Kunwar Diwakar Singh
Wed, Oct 1, 2025
बहराइच। भारत संचार निगम लिमिटेड की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर बीएसएनएल कार्यालय परिसर में आयोजित रजत जयन्ती समारोह को सम्बोधित करते हुए सहायक महाप्रबन्धक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि इस वर्ष 01 अक्टूबर को बीएसएनएल अपना 25वां स्थापना दिवस सिल्वर जुबली के रूप में पूरे देश में मना रहा है। नई दिल्ली स्थित बीएसएनएल मुख्यालय सहित देश के समस्त परिमंडल कार्यालयों, समस्त व्यापार एवं प्रचालन क्षेत्रों के मुख्यालयों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 27 सितम्बर से ही प्रारंभ कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर को ओडिशा के झारसुगड़ा से बीएसएनएल की स्वदेशी एवं स्वनिर्मित 4जी सेवाओं का देशव्यापी लोकार्पण किया गया है और इसी के साथ ही भारत आज वैश्विक स्तर पर उन पांच देशों की सूची में शामिल हो गया है जिनके पास 4जी टेक्नोलॉजी के संपूर्ण स्टैक को विकसित करने एवं सफलतापूर्वक उपयोग करने की क्षमता है। इस मौके पर विभिन्न कार्यों को देख रहे अधिकारीगण मुख्यतः श्री डी के चौधरी, मुनीष पाण्डेय, दीपक वर्मा, विजय वर्मा, सुनील जायसवाल, आशीष वर्मा, विनोद आदि एवं एसडीसीऐ से आये जय प्रताप सिंह, संजीव कुमार गाँधी, मनोज सिंह, अजय चौधरी, नरेश मौर्या, ओम प्रकाश, बाबूलाल एवं बीएसएनएल बहराइच के समस्त अधिकारी, कर्मचारी सेवानिवृत्त कर्मचारी, फ्रेंचाइजी टीआईपी एवं सम्मानित उपभोक्तागण उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन