प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व पर प्रदर्शित किये गये पैनल्स रहे आकर्षण का : गुरू कृपा डिवाईन ग्रेस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन
Kunwar Diwakar Singh
Tue, Sep 30, 2025
बहराइच। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के निकट स्थित धरना स्थल पर सूचना विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 02 अक्टूबर तक लगायी गयी 15 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का गुरू कृपा डिवाईन ग्रेस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षिकिओं द्वारा अवलोकन किया गया। चित्र प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व, न्यू इंडिया/2047 की परिकल्पना तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में क्रियान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं एवं उपलब्धियों को भव्य चित्रों और दस्तावेजों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व पर प्रदर्शित किये गये पैनल्स आकर्षण का केन्द्र रहे। छात्राओं द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में क्रियान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु प्रदर्शित किये गये पैनल्स को शोधार्थियों, छात्र-छात्राओं व आमजनमानस के लिए उपयोगी बताया। उल्लेखनीय है कि 02 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली चित्र प्रदर्शनी प्रतिदिन आमजन के लिए खुली रहेगी, जहाँ नागरिक विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन