: अग्निकांड पीड़ित परिवारों को समाजसेवी ने बांटी राहत सहायता
Admin
Sun, Apr 9, 2023
तहसील प्रशासन से भी मदद का दिया आश्वासन
कैसरगंज, बहराइच। विकास खण्ड कैसरगंज अन्तर्गत गोडहिया नम्बर तीन के मदरही पुरवा गांव में दो दिन पूर्व अज्ञात कारणों से आग लगने से कई ग्रामीणों के मकान जलकर राख हो गए थे। परिवार के लोगों को शनिवार को समाजसेवी ने मदद करते हुए राहत सहायता दी। कैसरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर तीन के मजरे मदरही में शुक्रवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। चल रही तेज हवाओं ने आग को और विकराल बना दिया। जिससे 41 से अधिक घर जलकर राख हो गए तथा लाखों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। इस अग्निकांड से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। शनिवार को समाज सेवक डा. अरविंद सिंह ने अग्नि पीड़ितों को कपड़े, अनाज व अन्य दैनिक उपयोगी वस्तुएं प्रदान की। पीड़ित परिवारों से मिलकर हालचाल लिया फिर पीड़ित परिवारों की महिलाओं को साड़ी, पुरुषों को टीशर्ट और बच्चों को सूट और बिस्किट वितरित किया। कैसरगंज के अन्य व्यापारियों पारीक, अरविंद यज्ञसैनी, हरिशंकर यज्ञसैनी आयुष आदि ने भी राहत सामग्री वितरित करके पीडितों की मदद की। राहत सामाग्री देखकर परिवार वालों के चेहरे पर खुशी नजर आई। इस मौके पर नायब तहसीलदार, लेखपाल व प्रधान बलराम यादव, हंसराम यादव आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन