खसरा पड़ताल में लापरवाही बरतने पर एसडीएम नानपारा का कड़ा रुख : एसडीएम नानपारा ने 11 पंचायतकर्मियों व 3 रोजगार सेवकों के विरुद्ध की कार्रवाई की संस्तुति
Kunwar Diwakar Singh
Fri, Oct 3, 2025
बहराइच। खरीफ मौसम का पड़ताल एग्रीस्टेक एप के माध्यम से कराये जाने निर्देश शासन द्वारा दिये गये है। पड़ताल का कार्य वर्तमान में वृहद स्तर पर संचालित है। जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को कार्य किये जाने हेतु नियुक्त किया गया है। पड़ताल कार्य की समीक्षा प्रतिदिन शासन एवं जिलाधिकारी द्वारा की जा रही है। पड़ताल कार्य न करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी निर्गत किये गये है। 02 अक्टूबर को एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने उक्त कार्य की गहनता से स्वयं समीक्षा की। समीक्षा में पाया कि निरंतर निर्देश देने के बाद भी कुल 14 कर्मचारियों के द्वारा जिसमे पंचायत विभाग के 11 कर्मचारी क्रमशः अजय कुमार शर्मा, पारूल शर्मा, पूजा देवी, प्रतिभा पाण्डेय, रमन कुमार, खुशी शर्मा, बुुशरा खान, रेखा देवी, पवन कुमार वर्मा, लुआमना बानों व छाया सिंह तथा 03 रोजगार सेवक सुरेन्द्र चौधरी, पंकज कुमार आर्य, अय्यूब खान द्वारा कोई कार्य नही किया है। जिस पर एसडीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुआ तहसीलदार नानपारा की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध विरूद्ध कार्यवाही हेतु रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी व डीसी मनरेगा को भेजी है। जिसमे एसडीएम ने इनके विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति की है। एसडीएम नानपारा मोनालिसा ने बताया कि उक्त पड़ताल के कार्य की समीक्षा शासन स्तर से तथा जिलाधिकारी द्वारा निरंतर की जा रही है कर्मियों को अनेकों बार निर्देश देने के बाद भी इनके द्वारा अपने कार्य में लापरवाही की जा रही थी और उक्त कार्य को पूर्ण नहीं किया जा रहा था। जिस पर इनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने हेतु रिपोर्ट संबंधित विभाग अध्यक्ष को भेजी गई है। आगे भी निरंतर प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी जो भी शासकीय कार्य में लापरवाही बरतेगा उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन