ब्रेकिंग

नागरिकों में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता बढ़ाना

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

भूले बिसरे खातों में जमा राशि निकलवाने हेतु करें जागरूक

लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराएं

विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी

Ad

नागरिकों को एसआईआर फार्म भरने की जानकारी दी : ग्रामीण मतदाता सूची में नामांकन के लिए आतुर दिखे

Kunwar Diwakar Singh

Fri, Nov 21, 2025

रुपईडीहा, बहराइच। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित न्याय पंचायत जैतापुर के दाखिला निधि नगर संकल्पा के ग्राम तिगड़ा गांव में एसआईआर का असर बहुत प्रभावी दिखा। ग्रामीण मतदाता सूची में नामांकन के लिए बहुत आतुर दिखे। निधि नगर संकल्पा के पंचायत मित्र पंकज कुमार व अनुदेशक अजय कुमार शर्मा तथा कोटेदार पवन कुमार सिंह ने गांव में निवास करने वाले नागरिकों का एसआईआर फार्म भरने के बारे में पूरी जानकारी दी। ग्रामीणों का मतदाता सूची में अपने नाम को लेकर पंचायत मित्र व अनुदेशक से सुझाव बराबर लेते रहे। पंचायत मित्र पंकज कुमार आर्य ने बताया कि 2003 में जिनका सूची में नाम है उनका फिर एसआईआर फार्म भरा जाएगा। जिन महिलाओं का 2003 की मतदाता सूची में नाम नहीं है उनके मायके से वोटर लिस्ट क्रमांक मांगा जा रहा है। मतदाता सूची को लेकर ग्रामीण बहुत ही जागरूक दिख रहे थे और दौड़ भाग कर अपना कागज लाकर पंचायत मित्र को सौंप रहे थे। इस अवसर पर सैकड़ो ग्रामीण मतदाता उपस्थित रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें