मेरे खुदा मुझे दौलत का पुजारी ना बना... : सालना उर्स का आयोजन, रात भर झूमते रहे श्रोता
Kunwar Diwakar Singh
Fri, Nov 21, 2025
कैसरगंज, बहराइच। थाना क्षेत्र कैसरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़ोनी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जंग अली पीर रहमतुल्ला अलेह की दरगाह पर कव्वाली का आयोजन किया गया। इस कव्वाली के आयोजन में हाजी तस्लीम आरिफ अपनी टीम के साथ शिरकत की। सीबा परवीन ने अपने टीम के साथ शिरकत फरमाकर कव्वालियों का प्रोग्राम शुरू किया और रात भर श्रोता कव्वाली का आनंद लेते रहे। जिसमें तस्लीम आरिफ ने पढ़ा-हमसे अपने जलते हैं ख्वाजा पिया और बच के निकलते हैं ख्वाजा पिया जिक्र हमको नहीं क्योंकि हम हैं तेरे शान से निकलते हैं ख्वाजा पिया तेरे टुकड़ों पर पलते हैं ख्वाजा पिया। सीबा परवीन ने पढ़ा-मेरे खुदा मुझे दौलत का पुजारी ना बना गमों के बोझ से यह जिंदगी भारी न बना रसूले पाक के सदके में इस हाथ को इस हाथ का मोहताज न बना। इस प्रोग्राम पर श्रोताओं ने जमकर खूब वाहवाही की तथा लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर कमेटी सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था लगे वरिष्ठ उप निरीक्षक रविंद्र कुमार चंद्र, उप निरीक्षक आलोक कुमार गौतम, का. गिरिजा शंकर चौधरी ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर मेला प्रबंधक कमेटी के सदस्यों में वरिष्ठ समाजसेवी मुहीब अहमद, मजहर अली, जफरुद्दीन, रिहान, मुन्ना मोहम्मद, करीम, डॉक्टर गौसुल आजम, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद राशिद, क्षेत्र पंचायत सदस्य जियाउद्दीन, छब्बन खान, मोहम्मद रजी, फिरोज अहमद, इमरान चिश्ती, फखरुद्दीन, शाहबाज आलम, मेहताब, बादशाह, अराफात अहमद उर्फ सनी मोहम्मद, ओसामा इकलाख अहमद, मोहम्मद अफान शेख सहित कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन