ब्रेकिंग

नागरिकों में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता बढ़ाना

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

भूले बिसरे खातों में जमा राशि निकलवाने हेतु करें जागरूक

लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराएं

विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी

Ad

डीएम ने निष्क्रिय आशाओं को हटाये जाने के दिये निर्देश : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

Kunwar Diwakar Singh

Fri, Nov 21, 2025

बहराइच। गुरूवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान टीकाकरण कार्य की समीक्षा के दौरान नवाबगंज ब्लॉक में आशा व आंगनवाड़ी की कम उपस्थिति पर डीएम ने नाराजगी जताई और 16 निष्क्रिय आशाओं को हटाने के निर्देश दिए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एस.के. सिंह ने बताया कि टीकाकरण के लिए 716 उच्च जोखिम वाले स्थल चिह्नित किए गए हैं, जिनमें ईंट भट्टे और घुमंतू परिवार शामिल हैं। गोल्डन कार्य की समीक्षा के दौरान डीएचईआईओ बृजेश सिंह ने बताया कि गरीब परिवारों के लगभग 94 प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाये गये हैं। डीएम ने इस स्थिति पर पर संतोष जताते हुए शेष परिवारो के कार्ड भी शीघ्र बनवाये जाने के निर्देश दिये। क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एम.एल. वर्मा ने बताया कि 8 लाख जोखिम वाली आबादी में टीबी जांच का लक्ष्य निर्धारित है, जिनमें से 5 लाख लोगों की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है। सभी सीएचसी पर एक्स-रे सुविधा उपलब्ध है। डीएम ने शेष लक्ष्य तेजी से पूरा करने के लिए चिकित्सकों व सीएचओ को ओपीडी में जांच बढ़ाने और एक्स-रे कैंप लगाने के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने सम्बन्धित को निर्देश दिया कि जहाँ पर सीबी-नॉट मशीन उपलब्ध है, वहाँ जांच प्राथमिकता से इसी पर हो। टीबी मरीजों के गोद लेने और फॉलोअप के लिए सीएमओ ने निर्देश दिया कि आशा व सीएचओ के बीच समानुपातिक रूप से जिम्मेदारी सौंपी जाय। डीएम ने टीबी मुक्त पंचायत अभियान में आशाओं की भूमिका पर जोर दिया। सीएमओ ने बताया कि 1500 बच्चों के चश्मे तैयार हैं और जल्द ही वितरित किए जाएंगे। बैठक का संचालन डीपीएम सरजू खान ने किया। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के सीएमएस डॉ एमएमएम त्रिपाठी, एसीएमओ डॉ संतोष राना, डॉ आरबी वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ अनुराग वर्मा, डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा, बीसए आशीष कुमार सिंह सहित सीएचसी के अधीक्षक, बीपीएम व बीसीपीएम मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें