ब्रेकिंग

नागरिकों में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता बढ़ाना

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

भूले बिसरे खातों में जमा राशि निकलवाने हेतु करें जागरूक

लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराएं

विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी

Ad

‘‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’’ जागरूकता शिविर का सीडीओ ने किया शुभारम्भ : भूले बिसरे खातों में जमा राशि निकलवाने हेतु करें जागरूक

Kunwar Diwakar Singh

Fri, Nov 21, 2025

बहराइच। वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित ‘‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’’ अभियान अन्तर्गत जिला उद्योग केन्द्र परिसर में अग्रणी जिला बैंक, इंडियन बैंक द्वारा आयोजित भव्य जागरूकता शिविर का मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। सीडीओ श्री चन्द्र ने भूली हुई पूंजी को वापस पाने के लिए इस अभियान को एक सार्थक बताया। उन्होंने बैंकर्स का आहवान किया कि इस अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक खाताधारक अभियान का लाभ प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं वित्तीय बीमा योजना के चेक का वितरण भी किया गया। इंडियन बैंक के अंचल प्रमुख के.सी. साहू ने शिविर में आए हुए आगुंतकों का स्वागत करते हुए मौजूद लोगों का आहवान किया कि अपने निकट सम्बन्धियों एवं ईष्टमित्रों को भूले बिसरे खातों में जमा राशि निकलवाने हेतु जागरूक करें। जबकि भारतीय रिज़र्व बैंक की एल.डी.ओ. पल्लवी सोम द्वारा उदगम पोर्टल के उपयोग और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि सभी खाताधारक पोर्टल के माध्यम से भूले खातों एवं धनराशि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अग्रणी जिला प्रबंधक जितेन्द्र कुमार मसंद द्वारा अऩक्लेम्ड राशि रिन्यूअल के सम्बन्ध में अपनायी जाने वाली प्रक्रिया की बाबत विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि अभियान अन्तर्गत अब तक 110 खातों में 80 लाख रुपए की धनराशि डेफ फंड सेे वापस कराई जा चुकी है। श्री मसन्द ने बताया कि भूली हुई पूंजी को प्राप्त करने के लिए खाता धारक अपनी बैंक शाखा से अथवा विशेष शिविरों में पहुंचकर ज़रूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि माह अक्टूबर से दिसम्बर तक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। लीड बैंक प्रबन्धक ने डेफ खाता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डेफ खाते का मतलब डिपॉजिट एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड से है। जिस खाते में 10 साल तक कोई लेनदेन नहीं होता है तो बैंक इसमें जमा राशि को अनक्लेम्ड डिपॉजिट में डाल देते हैं औऱ यह राशि भारतीय रिजर्व बैंक को ट्रांसफर कर दी जाती है। इस राशि का इस्तेमाल निवेशकों के बीच जागरूकता पैदा करने और एजुकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने बताया कि आरबीआई के निर्देश पर अभिनव पहल के तहत संचालित किये जा रहे ‘‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’’ अभियान में खाता धारकों की तलाश और धनराशि लौटने की प्रक्रिया का शुभारम्भ किया गया है। इस अवसर पर स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक रमेश चंद्र चौधरी, उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा सहित विभिन्न बैंकों एवं जीवन बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में खाताधारक व लाभार्थी मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें