ब्रेकिंग

नागरिकों में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता बढ़ाना

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

भूले बिसरे खातों में जमा राशि निकलवाने हेतु करें जागरूक

लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराएं

विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी

Ad

छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई : हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने पर जोर

Kunwar Diwakar Singh

Fri, Nov 21, 2025

कैसरगंज, बहराइच। यातायात माह जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रवि खोखर की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक और अध्यापकों की उपस्थिति में छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। विद्यालय प्रांगण में एकत्र हुए बच्चों को सड़क पार करने के सुरक्षित तरीके, यातायात लाइटों के संकेतों का महत्व, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग और दोपहिया पर तीन सवारी न बैठने जैसे नियमों की जानकारी दी गई। उन्हें सड़क पर लगे यातायात संकेतों का पालन करने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने के लिए भी जागरूक किया गया। इस दौरान, स्कूल प्रबंधक को स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, यथाशीघ्र बसों की चेकिंग करने के लिए भी कहा गया ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। कोतवाली कैसरगंज के प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र मिश्र ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करना दुर्घटनाओं को रोकने और सभी के लिए सुरक्षित व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक है। उन्होंने जोर दिया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने में यातायात सिग्नल और लाइटें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जिससे यातायात प्रवाह सुचारु बना रहता है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्रों में सड़क सुरक्षा के महत्व को बढ़ाना है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें