ब्रेकिंग

7,000 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया दण्डित

जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

रिसिया मोड़ पर चलाया गया अभियान

क्षेत्र में शोक की लहर, विधायक समेत काफी संख्या में लोगों ने दी श्रद्धांजलि

बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची की शुद्धता का करेंगे सत्यापन

Ad

: पीसीएस परीक्षा में चयनित नितीश कुमार ने डीएम व एसपी से की शिष्टाचार भेंट

अंगवस्त्र, मिष्ठान व स्मृति चिन्ह भेंट कर डीएम एसपी ने किया सम्मानित
बहराइच। यूपीपीसीएस परीक्षा 2022 में 47वीं रैंक प्राप्त प्राप्त करने वाले तहसील पयागपुर अन्तर्गत पयागपुर कस्बा नि. नितीश कुमार तिवारी पुत्र अरविन्द तिवारी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा से शिष्टाचार भेंट की। डीएम व एसपी ने श्री तिवारी को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, मिष्ठान तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर श्री तिवारी की हौसला अफज़ाई करते हुए पीसीएस परीक्षा में 47वीं रैंक प्राप्त करने पर नितीश कुमार तथा उनके परिजनों एवं गुरूजनों को बधाई दी। इस अवसर पर डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में अपनाई जा रही निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का परिणाम है ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे बड़ी संख्या में प्रशासनिक सेवाओं में अपना स्थान बना रहे हैं। डॉ. चन्द्र ने श्री तिवारी का आहवान किया कि जिस पारदर्शी प्रक्रिया के तहत निष्पक्ष रूप से आपका चयन हुआ है इसलिए आप की भी जिम्मेदारी है कि आप भी समाज के प्रति निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से अपने पदेन उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी रणविजय सिंह तथा नितीश कुमार के परिजन मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें