: एमएलसी व ब्लॉक प्रमुख ने महाविद्यालय में वितरित किए स्मार्टफोन
Admin
Wed, Apr 5, 2023बहराइच। मुख्यालय स्थित रामकृष्ण परमहंस पीजी कॉलेज में युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत 207 स्नातक छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्या श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी एवं ब्लाक प्रमुख कैसरगंज संदीप कुमार सिंह बिसेन उपस्थित रहे। विधान परिषद सदस्या ने कहा कि सरकार की यह पहल तकनीकी शिक्षा के लिए अत्यंत सराहनीय है। आज के युग में प्रत्येक क्षेत्र से जुड़े रहने के लिए डिजिटल से जुड़ना जुड़ना बेहद जरूरी है। खासकर शिक्षा के उन्नयन के लिए। ब्लाक प्रमुख ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना छात्रों के तकनीकी ज्ञान बढ़ाने में सहयोगी साबित होगी व आने वाले समय में डिजिटल शिक्षा मील का पत्थर होगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह संचित, प्रबंधक राजेंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ नीरज बाजपेई, प्रधान प्रतिनिधि राजीव सिंह व सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों सहित लाभार्थी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन