ब्रेकिंग

7,000 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया दण्डित

जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

रिसिया मोड़ पर चलाया गया अभियान

क्षेत्र में शोक की लहर, विधायक समेत काफी संख्या में लोगों ने दी श्रद्धांजलि

बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची की शुद्धता का करेंगे सत्यापन

Ad

मिशन शक्ति के उद्देश्यों के प्रति किया गया जागरुक : थाना हरदी, जरवलरोड व हुजूरपुर की मिशन शक्ति टीम द्वारा की गई वाहनों की सघन चेकिंग

Kunwar Diwakar Singh

Fri, Oct 3, 2025

बहराइच। मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत थाना हरदी, थाना जरवलरोड व थाना हुजूरपुर की एंटी रोमियो टीम/मिशन शक्ति टीम द्वारा क्षेत्र में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थानीय महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर आमंत्रित कर मिशन शक्ति अभियान की उपयोगिता के बारे में बताते हुये शासन द्वारा जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा हेल्पलाइन नम्बरों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और मिशन शक्ति के तहत उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जागरूक किया गया। इसी क्रम में थानों द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। स्टंटबाजी करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गयी। साथ ही साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की जांच की गई और आवश्यक कार्रवाई की गई। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करें।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें