: भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संपन्न
Admin
Fri, Apr 7, 2023
प्रतिभागी समस्त छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण
जरवल, बहराइच। नगर के मोहल्ला अग्रवाल में स्थित न्यू रेंज एकेडमी विद्यालय में संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें विद्यालय के 44 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुई थी। 2 घंटे परीक्षा होने के बाद सभी प्रतिभाग किए गए छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिका का अवलोकन शांतिकुंज हरिद्वार से आए हुए आचार्यों द्वारा किया गया। उत्तर पुस्तिका के अवलोकन के पश्चात विद्यालय के समस्त प्रतिभाग किए छात्र उत्तीर्ण पाए गए। इन समस्त छात्रों में से मोहित कुमार ने 69ः अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया। महिमा निषाद 67ः अंक पाकर द्वितीय स्थान तथा आरती पाल ने 62ः अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता ने समस्त उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। इसके अलावा गायत्री परिवार के शांतिकुंज हरिद्वार से आए हुए आचार्य पवन पाल, अंकित गुप्ता, मनोज गुप्ता को विद्यालय प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रवि द्विवेदी, मनोज गुप्ता, शशि भूषण सिंह, अमन विश्वकर्मा, अनिल कुमार चौहान, संतोष कुमार मिश्रा, राजेंद्र जयसवाल सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन