: अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में लगी आग, 50 बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक
Admin
Thu, Apr 6, 2023बौंडी, बहराइच। थाना क्षेत्र के जैतापुर निवासी किसान रामनिवास पांडेय, नानमून, संतोष गुप्ता, सालिकराम, शिव शंकर गुप्ता, मोहम्मद हनीफ, रमेश, नसीर, शरीफ, आशीष मिश्र, मोहित सहित दर्जनों किसानों के खेतों में लगी गेंहू की फसल जलकर राख में तब्दील हो गई। किसानों की गेहूं की फसल पक कर तैयार हो चुकी थी। मौसम के बदलाव के चलते किसानों ने फसल की मडाई अभी शुरू नहीं की थी। गुरुवार को दोपहर लगभग 1 बजे गेहूं की फसल जलने लगी। किसानों को आग लगने की सूचना मिली। ग्रामीण खेतों की तरफ भागे तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बावजूद भी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गेहूं की फसल को बुझाते समय मोहित आग से झुलस गय। जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। तहसीलदार महसी प्रदुमन पटेल ने बताया कि लेखपाल को भेजकर क्षति का आकलन कराया जा रहा है। जल्द ही सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन