साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए वार्डों में हेल्पडेस्क की स्थापना की जाय : आसन्न त्यौहारों के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने सभासदों के साथ की बैठक
Kunwar Diwakar Singh
Tue, Sep 30, 2025
बहराइच। सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आसन्न त्यौहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने नगर पालिका परिषद बहराइच के सभासदों के साथ आयोजित बैठक के दौरान सुझाव दिया कि त्यौहारों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए वार्डों में हेल्पडेस्क की स्थापना की जाय। पुलिस अधीक्षक ने सभासदों को सुझाव दिया कि चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में आमजन में व्याप्त भ्रम को दूर करने में सहयोग प्रदान करें। वार्डवासियों को अस काब के लिए जागरूक करें कि वह झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ नागरिकों की सुरक्षा के लिए कार्य कर रही है। नगर सहित जिले के सभी क्षेत्रों में मेरे व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा गश्त की जा रही है। बैठक के दौरान सभासदों की ओर से बिजली, पानी व सड़क मरम्मत इत्यादि के सम्बन्ध में प्राप्त हुए सुझावों के समाधान हेतु डीएम ने अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह को निर्देश दिया कि लोक निर्माण, जल निगम, विद्युत, परिवहन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की अलग से बैठक आयोजित करायें ताकि सभासदों द्वारा प्राप्त हुए सुझावों पर अमल कराया जा सके। डीएम व एसपी ने सभी सभासदों से अपेक्षा की कि आसन्न त्यौहारों के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। सभासदों से अपेक्षा की गई कि आसन्न त्यौहारों के दृष्टिगत धार्मिक स्थलों व पूजा पण्डालों के आस-पास साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायें तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था को लेकर यदि कोई सूचना प्राप्त होती है तो उससे उच्चाधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर पहुप सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बहराइच के प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल तथा सभासदगण व सभासद प्रतिनिधि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन