सांसद ने दिव्यांगजनों को वितरित किया सहायक उपकरण : विकास भवन परिसर में आयोजित हुआ वितरण शिविर
Kunwar Diwakar Singh
Tue, Sep 30, 2025
बहराइच। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना अन्तर्गत ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ के अवसर पर विकास भवन परिसर में आयोजित वितरण शिविर में मुख्य अतिथि सांसद बहराइच डॉ. आनन्द गोंड द्वारा विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि शिवम जायसवाल, भाजपा उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, पार्टी पदाधिकारी परशुराम कुशवाहा व अन्य के साथ पात्र दिव्यांगजनों को 10 व्हील चेयर, 05 श्रवण यंत्र (कान मशीन) व 19 स्मार्ट केन/ब्रेल किट इत्यादि सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इसके अलावा नवीन दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति पत्र का वितरण भी किया। मुख्य अतिथि सांसद बहराइच डॉ. गोंड ने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण योजना के पीछे सरकार की यही मंशा है कि हाथ, पैर, ऑख, कॉन अथवा मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों की पेंशन, कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण के माध्यम से सहयोग प्रदान कर उनके जीवन में खुशहाली लायी जाये। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मंजरी भारद्वाज ने विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा सभी उपस्थित को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, पीडी डीआरडीए मनीष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह, सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन